संभर मस्जिद को लेकर छिड़ा विवाद, जामा मस्जिद को जुमा मस्जिद लिखने पर आपत्ति
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में फिर से विवाद छिड़ गया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने संभल की जामा मस्जिद के बाद एक बोर्ड लगाया है। इस बोर्ड में जामा मस्जिद की जगह जुमा मस्जिद लिखा हुआ है। इसे लेकर मस्जिद कमेटी ने आपत्ति जताते हुए इसे बदले जाने की मांग की है। मस्जिद कमेटी ने यह भी कहा है कि 1927 में दर्ज किए गए दस्तावेजों और एग्रीमेंट में जामा मस्जिद नाम ही दर्ज है। ऐसे में जो इसका पुराना नाम है उसे ही बोर्ड में प्रयोग किया जाए।
संभल की जामा मस्जिद को लेकर इस बार नाम को लेकर नया मामला उठ खड़ा हुआ है। पुरातत्व विभाग की ओर से मस्जिद के बाहर जो बोर्ड लगाया गया है उसमें उसका नाम जुमा मस्जिद लिखा हुआ है। एएसआई की ओर से ये गलती से नाम गलत हो गया है या फिर इसके पीछे कोई तथ्यात्मक कारण था यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।