सीएम योगी बनाम सपा (डिजाइन फोटो)
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या दौरे के दौरान मिल्कीपुर पहुंचे। मिल्कीपुर विधानसभा सीट उन 10 सीटों में से एक है जहां पर उपचुनाव होने हैं। यही वजह है कि सीएम योगी ने गुरुवार को यहां पहुंचकर क्षेत्रवासियों को हजारों करोंड़ की सौगात सौंपी है। इस दौरान सीएम योगी ने विपक्षी दलों खासकर सपा पर जोरदार हमला भी बोला, जिसके जवाब में सपा नेताओं ने भी मोर्चा खोल दिया है।
गुरुवार को अयोध्या के मिल्कीपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 1000 करोड़ रुपये से अधिक की 83 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी को लेकर ऐसा बयान दिया कि यूपी में सियासी हलचल तेज हो गई है और अब इस पर सपा नेता आईपी सिंह की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
यह भी पढ़ें:- ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को मायावती का समर्थन, जानिए बसपा सुप्रीमो ने क्यों लिया यह डिसीजन?
सपा नेता आईपी सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- “मुख्यमंत्री योगी जी, आज भी अयोध्या में जिस स्थान पर दीये जलाए जाते हैं, उसका निर्माण सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कराया था। आपके दिल में जलन मोदी और अमित शाह की वजह से है जो आपको कुर्सी से हटाने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री की भाषा इतनी सस्ती नहीं हो सकती, यह आपके संस्कार और अशिक्षा का सबूत है।”
मुख्यमंत्री योगीजी अयोध्या में आज भी जहाँ दीप जलते हैं उसे सपा मुखिया श्री अखिलेश यादव जी ने बनवाया था।
जलन तो आपके कलेजे में मोदीजी और अमित शाह की वजह से हो रही है जो आपको कुर्सी से हटाने जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री की भाषा इतनी ओछी नहीं हो सकती इससे आपके संस्कार और अशिक्षित होने…
— I.P. Singh (@IPSinghSp) September 19, 2024
सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि जैसे कुत्ते की दुम सीधी नहीं हो सकती, वैसे ही बेटियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले समाजवादी पार्टी के राक्षस भी कभी सीधे नहीं हो सकते। उनको कानून के दायरे में लाकर हमारी सरकार वही काम कर रही है जिसके वो हकदार हैं। जो व्यक्ति माफिया के सामने नाक रगड़ता था, जो दंगाइयों के सामने घुटने टेकता था, आज भारत की ‘संत परंपरा’ को माफिया कहता है।
यह भी पढ़ें:- ‘सपा के अंदर घुस चुकी है औरंगजेब की आत्मा’ विपक्ष पर सीएम योगी का तीखा प्रहार
मिल्कीपुर पहुंचे सीएम योगी ने कहा- “विकास हो रहा है, जनकल्याण भी हो रहा है, बेहतर सुरक्षा का माहौल है, तो स्वाभाविक रूप से समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी को दिक्कत हो रही है। डबल इंजन की सरकार ने 64 हजार हेक्टेयर जमीन भूमाफियाओं और समाजवादी पार्टी के गुंडों के कब्जे से मुक्त कराई है। जब आप जमीन को गुर्गों के कब्जे से मुक्त कराएंगे तो सरगना को दिक्कत जरूर होगी।