
सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- सोशल मीडिया)
UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जिले के खोराबार थाना क्षेत्र में एक महिला किरायेदार ने अपने मकान मालिक के नाबालिग बेटे को कमरे में बुला उसका शारीरिक और आर्थिक शोषण किया। किराएदार महिला बार-बार उसे अपने कमरे में बुलाती थी।
इतना ही नहीं, गजब तो तब हो गया जब महिला किरायेदार, मकान मालिक के नाबालिग बेटे को फुसलाकर अपने साथ लेकर फरार हो गई। इस घटना के बाद पीड़ित मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी महिला किरायेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि कुशीनगर जनपद के थाना पडरौना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली इस आरोपी महिला के पति का देहांत हो चुका है। जिसके खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2) के तहत शुक्रवार की देर रात मुकदमा दर्ज किया गया है। किरायेदार महिला के साथ गायब हुए नाबालिग लड़के की मां ने तहरीर में बताया है कि आरोपी महिला उनके घर किराये पर रहती थी।
उन्होंने बताया कि बीते 12 दिसंबर को दोपहर करीब दो बजे उसने उनके नाबालिग बेटे को बहला-फुसलाकर अपने प्रभाव में ले लिया। जिसके बाद वह उसका शारीरिक और आर्थिक शोषण करने लगी। लड़के की मान ने कहा कि वह नाबालिग बेटे को बार-बार अपने कमरे में बुलाती थी। इस मामले की जानकारी होने पर उन्होंने महिला किरायेदार को घर से निकाल दिया।
निकाले जाने के बाद आरोपी महिला पास की एक कॉलोनी में किराये का कमरा लेकर रहने लगी। लड़के की मां का आरोप है कि दूसरी जगह कमरा लेने के बाद भी महिला उनके नाबालिग बेटे को बुलाकर लगातार उसका शोषण करती रही। अब कहा जा रहा है कि आरोपी महिला नाबालिग बेटे को लेकर फरार हो गई है।
यह भी पढ़ें: ‘राम के नाम पर नहीं तो क्या अल्लाह के नाम…’ मुलायम की बहू ने दिखाए तेवर; शस्त्र उठाने की चेतावनी
मां ने बताया कि बेटे की आसपास और रिश्तेदारी में काफी तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने बेटे के मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, पर फोन बंद आ रहा है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।






