रोहिणी घावरी व चंद्रशेखर रावण (डिजाइन फोटो)
Rohini Ghavri vs ChandraShekhar Ravan: आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के संस्थापक और यूपी के नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। कथित तौर पर चंद्रशेखर ‘रावण’ की पूर्व गर्लफ्रेंड रोहिणी घावरी ने उन्हें खुला चैलेंज देते हुए कहा है कि वो उन्हें पूरी तरह से खत्म करने के लिए इंडिया आ रही हैं।
रिसर्च स्कॉलर रोहिणी घावरी अब तक सोशल मीडिया के जरिए चंद्रशेखर आजाद को टारगेट करती रही हैं। लेकिन अब उन्होंने पहली बार इंडिया आने की बात कही है। एक्स पर एक के बाद एक दो पोस्ट करते हुए उन्होंने चंद्रशेखर को खुला चैंलेज दिया है साथ ही यह भी कहा है कि उन्हें अमित शाह भी नहीं बचा पाएंगे।
एक्स पर की गई पहली पोस्ट में रोहिणी घावरी ने लिखा कि मेरे मम्मी पापा मेरे भगवान है उन्हें थोड़ी भी तकलीफ पहुंचाने की कोशिश भी मत करना वरना इंडिया आकर अपनी ताकत दिखाऊंगी। तुझे समझा अमित शाह भी बचा नहीं पाएंगे। पोस्ट में रोहिणी ने बेहद ही तीखी और कटु भाषा का प्रयोग किया है।
मेरे मम्मी पापा मेरे भगवान है उन्हें थोड़ी भी तकलीफ़ पहुँचाने की कोशिश भी मत करना वरना इंडिया आकर अपनी ताक़त दिखाऊँगी मैं तुझे समझा अमित शाह भी बचा नहीं पाएंगे !! तेरी लड़ाई मुझ से है ना मुझ से लड़ पूरे देश में मेरे ख़िलाफ़ FIR करा मेरी हत्या करा दे जो करना है कर पर मेरे परिवार… pic.twitter.com/6BdPJ9E0IG — Dr. Rohini Ghavari ( रोहिणी ) (@DrRohinighavari) November 21, 2025
इसके बाद एक एर पोस्ट में रोहिणी ने लिखा, “धोखेबाज़ एहसान फ़रामोश आदमी जिन मां बाप ने इतना प्यार सम्मान दिया, जिस मां के हाथ की रोटी खायी, अब उनको जेल भेजने की धमकी दे रहा है। तेरी दुश्मन थी नहीं लेकिन अब जानी दुश्मन बन गई हूं। पोस्ट के अंत में उन्होंने इंडिया वापस आने की बात भी लिखी है।
धोखेबाज़ एहसान फ़रामोश आदमी 🤮🤮🤮
जिन माँ बाप ने इतना प्यार सम्मान दिया जिस माँ के हाथ की रोटी खायी तूने अब उनको जेल भेजने की धमकी दे रहा है !!
तेरी दुश्मन थी नहीं लेकिन अब जानी दुश्मन बन गई हूँ अब तुझे पूरी तरह से ख़त्म करूँगी तू देख बस अब !!
जब बात माँ बाप पर आती है तो बच्चे… pic.twitter.com/KymB02KQfP — Dr. Rohini Ghavari ( रोहिणी ) (@DrRohinighavari) November 21, 2025
डॉ. रोहिणी घावरी एक पीएचडी स्कॉलर हैं। सोशल मीडिया अकाउंटर पर उन्होंने लिखा है कि वह एक अस्पताल के सफाईकर्मी की बेटी हैं। 2019 में वह उच्च शिक्षा के लिए स्विटजरलैंड गई थीं। उन्हें पीएचडी पूरा करने के लिए 1 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली थी। पिछले पांच साल से रोहिणी स्विटजरलैंड में जॉब कर रही हैं। वहां वह एक एनजीओ चलाती हैं।
यह भी पढ़ें: करोड़ों रुपये और टिकट के बदले गंदी किडनी…रोहिणी की नई पोस्ट से मचा बवाल, कहा- मेरे जैसी बेटी ना हो
रोहिणी घावरी पहली बार तब चर्चा में आई थीं जब उन्होंने यूनाइटेंड नेशंस में अपनी स्पीच की शुरुआत जयश्री राम से की थी। उसके बाद उन्होंने चंद्रशेखर रावण के साथ पूर्व संबंधों का खुलासा करते हुए लगातार उनपर आरोप लगा रही हैं। इसके लिए कुछ दिन पहले उन्होंने महिला आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई थी।