रवि किशन की तस्वीर वाला सपा का पोस्टर(फोटो-सोशल मीडिया)
Gorakhpur News: गोरखपुर शहर में अंबेडकर चौक पर समाजवादी पार्टी के पोस्टर पर सांसद रवि किशन की फोटो चर्चा का विषय बन गई है। इस पोस्टर की फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में एक ऐसा संदेश लिखा है, जिसे पढ़ कर लोगों का दिल संवेदना से भर जा रहा है। लाल रंग के इस पोस्टर में सांसद रवि किशन समोसे के साथ मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर के माध्यम से सपा नेता अविनाश तिवारी ने तंजिया लहजे में रवि किशन को सांसद रत्न मिलने की बधाई दी है।
इस पोस्ट के चर्चा में आते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और पोस्टर को तत्काल हटवा दिया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। पोस्टर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के पास पहुंच चुका था। इस पोस्टर में शहर में जल जमाव की समस्या से एक 8 वर्षीय मासूम की जान जाने का जिक्र था। जो भाजपा को खटक रहा था।
यह पोस्टर मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष अविनाश तिवारी ने लगवाया था। पोस्टर में लिखा है कि ” गोरखपुर के ज्वलंत अतिगंभीर मुद्दा आलू का समोसा सदन में उठाए जाने के बाद रवि किशन को सांसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई।” उसी पोस्टर में नीचे लिखा है कि ” नोट-अगर गोरखपुर में जल जमाव पर ध्यान दिया होता तो 8 वर्ष की बच्ची आफरीन की मृत्यु नहीं हुई होती।”
दरअसल संसद के मानसून सत्र में रवि किशन ने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और क्वांटिटी का मुद्दा उठाया था। इसके लिए उन्होंने समोसे का उदाहरण दिया था। इसके बाद उनकी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग हुई थी। लोगों ने कहा कि रवि किशन के पास कोई जमीन से जुड़ा जनहित का मुद्दा नहीं था तो संसद का समय बर्बाद नहीं करना चाहिए था।
ये भी पढ़ें- ‘बवंडर नहीं, ब्लंडर’, राहुल पर अनुराग का वार, वायनाड-बंगाल-रायबरेली के उदाहरणों से जवाब
संसद में उनके संबोधन के कुछ ही दिन बाद एक हृदय विदारक घटना घटी। गोरखपुर के घोसीपुरा महोल्ले में रहने अनीश मजदूरी करके अपना परिवार चलात हैं। उनकी एक 8 वर्ष बेटी अपने भाई फाई के साथ मदरसे में पढ़ने गई थी। घर लौटते समय मदरसे 500 मीटर की दूरी पर एक खुला नाला था। उसमें आफरीन गिर गई। पानी के तेज बहाव ने 100 मीटर तक आफरीन को बहाकर ले गया। उसका भाई अपने बहन के लिए घबरा कर चिल्लाने लगा। इसके बाद आसपास के लोगों ने नाले से आफरीन को निकाला। उसे सीपीआर दिया गया, लेकिन आफरीन को होश नहीं आया। इसके बाद उसके अनीश बेटी को गोद में उठाकर भागते हुए जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन तबतक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने आफरीन को मृत घोषित कर दिया।