राकेश टिकैत (फोटो-सोशल मीडिया)
चरखी दादरी: भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) नेता राकेश टिकैत को सिर कलम करने की धमकी मिली है। ऐसा करने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने का एलान किया गया है। हरियाणा के चरखी दादरी जिले में किसान नेता धमकी पर प्रतिक्रिया दी। टिकैत ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि ऐसी घटिया हरकतें सिरफिरे लोग ही कर सकते हैं, लेकिन मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है और धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई गई है।
टिकैत ने स्पष्ट किया कि किसान आंदोलन अभी स्थगित नहीं हुआ है। जैसे ही जरूरत महसूस होगी, आंदोलन को दोबारा शुरू किया जाएगा। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर दिल्ली के आसपास के राज्यों में किसान आंदोलन को लेकर सक्रिय मूवमेंट चल रही हैं।
हालांकि उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ किसान संगठन आंदोलन को बदनाम करने और कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं। टिकैत ने देश विरोधी गतिविधियों पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तानी जासूस देश के सबसे बड़े गद्दार हैं। उन्होंने मांग की कि जो भी देश के खिलाफ काम करता है, उसे कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए।
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की किसानों के साथ अहम बैठक, सिंधु जल संधि पर बातचीत
राकेश टिकैत ने चरखी दादरी के गांव समसपुर पहुंचकर शहीद मनोज फौगाट को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि मनोज फौगाट की शहादत देश का गर्व है और ऐसे शहीदों की बदौलत ही आज हम सब आजाद हैं। टिकैत ने शहीद के परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया और कहा कि पूरा किसान समाज उनके साथ है।
बता दें कि सिंधु जल समझौते के रद्द करने के सरकार के फैसले को राकेश टिकैत ने गलत बताया था। इसके बाद से ही किसान नेता विवादों में है। हालाकि अपने बयान पर उन्होंने खेत प्रकट करते हुए माफी भी मांगी थी। साथ कहा था कि वो सरकार के साथ हैं। मेरे बयान को गलत समझा गया।