राकेश टिकैत (सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश सदमे में है। हर कोई पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है। वहीं, भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष और किसान नेता नरेश टिकैत के बयान पर मचे बवाल के बाद अब खुद राकेश टिकैत ने सफाई देते हुए विवादित बयान दिया है।
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने करनाल में कहा कि पूरा देश दुखी है। उन्होंने कहा कि इस हमले से पूरा देश सदमे में है। सरकार को इस मामले में सख्त फैसले लेने चाहिए।
नरेश टिकैत के बयान पर सफाई देते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि प्रेस सवाल पूछ रही थी। हालांकि नरेश टिकैत का ऐसा कोई इरादा नहीं था। हम सरकार के साथ हैं। उन्होंने आगे कहा कि लाहौरी नमक पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए और मसालों पर भी प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। पाकिस्तानियों की कमर तोड़ दी जानी चाहिए। पूरा देश एकजुट है। राकेश टिकैत ने कहा कि कृषि और पानी का हमारा आंतरिक मामला चलता रहेगा, लेकिन इस मुद्दे पर हम केंद्र सरकार के साथ हैं।
बीकेयू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि इस घटना से किसको फायदा हो रहा है, हिंदू-मुस्लिम में कौन फूट डाल रहा है, इस सवाल का जवाब उसके अपने पेट में है। घटना को अंजाम देने वाला चोर पाकिस्तान में नहीं, बल्कि यहीं है। राकेश टिकैत का यह वीडियो लोग शेयर कर इसे शर्मनाक करार दे रहे हैं।
राकेश टिकैत ने बेहद घटिया और शर्मनाक बयान दिया है। शर्मनाक-शर्मनाक-शर्मनाक-शर्मनाक। पूरा
देश गुस्से और आक्रोश में है उस समय ऐसा घटिया बयान! pic.twitter.com/2z6WkYyqFs— VIKAS JHA (@vikasnisu_007) April 28, 2025
राकेश टिकैत ने कहा कि असली सवाल पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। गांव में जब किसी की हत्या होती है तो पुलिस सबसे पहले जमीन पाने जैसे लाभ पाने वाले को गिरफ्तार करती है। इस घटना को अंजाम देने वाले को कहां ढूंढोगे, चोर तो आपके बीच में है, पाकिस्तान में नहीं।
किसान नेता नरेश टिकैत ने रविवार को कहा कि आतंकी हमले के लिए पूरे पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है। कुछ लोग आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वहां की पूरी जनता गलत है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान का पानी रोकना गलत है। किसान चाहे भारत का हो या पाकिस्तान का, पानी रोकने से उसे नुकसान ही होगा।
पाकिस्तान का पानी रोकना गलत आतंकी हमले के लिए पूरा पाकिस्तान जिम्मेदार नहीं ..!
~ नरेश टिकैत , अंतर्राष्ट्रीय किसान नेता #देशद्रोही_नरेश_टिकैत pic.twitter.com/HoG9Ha4baO— Lokendra Singh (@LSekhavata) April 28, 2025
आपको बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर एक्शन लेते हुए सिंधु जल संधि को रद्द कर दिया था। जिसके बाद नरेश टिकैत का यह बयान सामने आया था।