भानवी सिंह, शिवराज सिंह, राजा भैया
Raghuraj Pratap singh (Raja Bhaiya): उत्तर प्रदेश में इस समय कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी का विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है। विगत दिनों ने राजा भैया की पत्नी भावनी सिंह ने सोशल मीडिया पर ऑडियो और कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं। उन्होंने राजा भैया पर कई संगीन आरोप लगाए थे। पत्नी के आरोपों पर राजा भैया की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन उनके बेटे शिवराज प्रताप सिंह ने अपने माता-पिता के बीच चल रहे विवाद पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी है।
भानवी सिंह ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें कई सारे हथियार दिखाई दे रहे हैं। भानवी सिंह के अनुसार ये सभी हथियार राजा भैया के हैं। उन्होंने कुंडा विधायक के खिलाफ पीएमओ तक शिकायत की है। इसके अलावा अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ भी भानवी ने कई आरोप लगाए हैं।
गौरतलब है कि राजा भैया और भानवी सिंह के दो बेटे और दो बेटियां हैं। दोनों बेटे राजा भैया के साथ रहते हैं। वहीं बेटियां भानवी सिंह के साथ रहती हैं। राजा भैया के दोनों बेटों को आधिकारिक रूप से राजनीति में प्रवेश करा चुके हैं। कथित तौर पर राजा भैया के बेटे पिता के पक्ष में रहते हैं तो बेटियां मां के पक्ष में रहती हैं। ऐसे में पति पत्नी का विवाद ज्यादा उलझा हुआ नजर आता है।
अब इस मामले पर शिवराज सिंह ने खुलकर सोशल मीडिया पर माता-पिता के विवाद पर अपनी बात रखी है। शिवरात ने लिखा कि हमारे माता पिता( मम्मा और दाऊ) गत करीब 10 वर्ष से अलग रह रहे हैं, उसके पहले कुछ वर्ष परिवार के बड़ों के कहने पर हम बच्चों की ख़ातिर दाऊ ने मम्मा के साथ एक छत के नीचे रहना स्वीकार किया, लेकिन दोनों में संबंध सामान्य नहीं थे। बाद में मम्मा ने दाऊ को बिना बताए घर छोड़ दिया और दिल्ली के मकान में जाकर रहने लगीं।
शिवराज ने कहा कि मम्मा कोर्ट में कहीं 50 करोड़ रुपये तो कहीं उसके ऊपर से 100 करोड़ रुपये एक मुश्त मांगा है। साथ ही 25 लाख रूपसे प्रति माह अलग। इनके इसी स्वभाव के चलते दाऊ ही नहीं, इनके अपने माता-पिता, सास-ससुर, चचेरे ममेरे भाई-बहन और यहां तक की हम दोनों भाई भी इनसे बात नहीं करते हैं इनकी किसी से नहीं बनती है, लेकिन ये ‘महिला कार्ड’ और ‘विक्टिम कार्ड’ के ज़रिए लोगों को सोशल मीडिया पर भड़का रही हैं।
ये भी पढ़ें-सपा के आजम कल सीतापुर जेल से होंगे रिहा, 2 साल बाद रामपुर की धरती पर रखेंगे पांव
हमारे दाऊ ने इस विषय पर सार्वजनिक तौर पर अब तक कुछ नहीं कहा है, और शायद कहेंगे भी नहीं इसलिए मुझे लिखना पड़ रहा है, दुख इस बात का है कि हमारी मम्मा बदले की भावना में इतना बह गयी हैं कि उन्हें अपने बच्चों का भविष्य ख़ासकर बेटियों की शादी तक की चिंता नहीं है। इनका एजेंडा कुछ और है और वह बाद में लोगों को पता चल ही जाएगा। इस प्रकार बेकार पोस्ट करने से एक भी केस में किसी प्रकार की मदद नहीं मिलेगी। ट्वीट करके हमारी मम्मा केवल दाऊ को बदनाम करना चाह रही हैं।
शिवराज ने आगे कहा रही बात संपत्ति की तो हमारी मां के पास दाऊ से अधिक अचल संपत्ति है, उन्हें कहीं कोई ठोकर खाने की ज़रूरत नहीं है, आराम का जीवन जी रही हैं, कोर्ट में महंगे से महंगा वकील खड़ा कर रही हैं। कई वर्ष दाऊ से कहीं अधिक इनकम टैक्स भी भरा है