राजा भैया की पत्नी भानवी का बेटे को जवाब (फोटो- सोशल मीडिया)
उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पारिवारिक विवाद ने एक नया और सनसनीखेज मोड़ ले लिया है। यह लड़ाई अब पति-पत्नी के बीच से निकलकर मां और बेटे के बीच सार्वजनिक हो गई है। राजा भैया के बेटे शिवराज प्रताप सिंह द्वारा अपनी मां पर लगाए गए आरोपों के जवाब में भानवी सिंह ने एक्स पर एक भावुक और विस्फोटक पत्र जारी किया है। इस पत्र में उन्होंने न केवल अपने बेटे की मजबूरियों का जिक्र किया, बल्कि अपने पति राजा भैया पर अय्याशी, मारपीट और अवैध हथियारों से जुड़े गंभीर आरोपों की कड़ी में एक बार फिर से कुछ सबूत सामने रखे हैं।
यह पूरा मामला तब गरमाया जब शिवराज प्रताप सिंह ने अपनी मां भानवी सिंह पर गैरकानूनी और हिंसक कदम उठाने का आरोप लगाया। शिवराज ने अपने पोस्ट में लिखा कि उनकी मां की वजह से परिवार की छीछालेदर हो रही है और अदालत में भी माननीय न्यायाधीश को उन्हें चुप कराने के लिए कहना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी मां सुधरने के बजाय और अधिक कुंठित हो गई हैं। बेटे के इन्हीं आरोपों ने भानवी सिंह को सार्वजनिक रूप से जवाब देने के लिए मजबूर कर दिया, जिससे इस पारिवारिक संग्राम की परतें और खुल गई हैं।
प्रिय बेटा बड़कू
नवरात्रि का अवसर है । घर घर में आरती हो रही है “पूत कपूत सुने हैं पर न माता सुनी कुमाता “ । मुझे यह भरोसा नहीं हो रहा है कि वाकई में मेरा कोई बेटा “कपूत” भी हो सकता है। मुझे मजबूरी में वह वीडियो जारी करना पड़ रहा है जिसमें मुझे पीटने का सच तुम्हारे नाना और मेरे… https://t.co/5x1GylCxQp pic.twitter.com/CVKlihkAE4 — Bhanvi Kumari Singh Bhadri (@BhanviKumari) September 24, 2025
अपने बेटे ‘बड़कू’ को संबोधित करते हुए भानवी सिंह ने लिखा, “नवरात्रि का अवसर है। घर घर में आरती हो रही है ‘पूत कपूत सुने हैं पर न माता सुनी कुमाता’। मुझे यह भरोसा नहीं हो रहा है कि वाकई में मेरा कोई बेटा ‘कपूत’ भी हो सकता है।” उन्होंने कहा कि वह एक वीडियो जारी करने पर मजबूर हैं जिसमें उनके पिता खुद उन पर हुए जुल्म की कहानी बता रहे हैं। भानवी ने पति रघुराज पर अपनी ही बहन के साथ अवैध संबंध बनाकर दोनों की जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जल्द ही वह ऐसे और वीडियो सामने लाएंगी, जिनमें राजा भैया के माता-पिता खुद उनके कृत्यों से परेशान होकर यह कहते दिख रहे हैं कि वे उनकी मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार भी नहीं करेंगे। भानवी ने बेटे को याद दिलाया कि वह भी सच जानता है और उसे भी मां के साथ रात में घर से बाहर सोना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: …कांड से कलंकित हुई अयोध्या की मर्यादा, सपा सांसद ही करने लगे योगी से बुलडोजर चलाने की मांग
भानवी सिंह ने अपने पत्र में स्पष्ट किया कि उनके चरित्र हनन से कुछ हासिल नहीं होगा। असली सवाल यह है कि जांच एजेंसियों को यह बताना होगा कि इतने अवैध हथियारों का जखीरा कहां से आया। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इसके पीछे कोई बड़ा अंतर्राज्यीय या अंतरराष्ट्रीय गिरोह है? भानवी ने लिखा, “मार पिटाई के मैनिपुलेटेड वीडियो तुम्हारे पापा की मदद नहीं कर पाएंगे, क्योंकि उनका अपराध बहुत बड़ा है और लोगों की सुरक्षा के लिए उनका कृत्य बहुत खतरनाक भी है।” उन्होंने अपने बेटे को सांत्वना देते हुए कहा कि वह उसकी मजबूरी समझती हैं और चाहती हैं कि उसे दुनिया की सारी खुशी मिले, बस दुनिया उसे नालायक बेटा न कहे।