भानवी सिंह और राजा भैया (फोटो- सोशल मीडिया)
Bhanvi singh on Raja Bhaiya: कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का पत्नी भानवी सिंह का विवाद अब सार्वजनिक हो गई है। पिछले दिनों भानवी सिंह ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के जखीरे और राजा भैया का एक ऑडियो क्लिप शेयर किया था, जिसमें राजा भैया गोली चलाने की बात कर रहे हैं। अब भानवी सिंह ने एक आरोपों का एक और बम फोड़ा है। अबकी बार उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी है। साथ अवैध हथियारों का वीडियो शेयर किया है।
भानवी सिंह की यह लंबी चौड़ी सोशल मीडिया पोस्ट बेटे शिवराज प्रताप सिंह की सोशल मीडिया पोस्ट के बाद आया है। बीते रोज सोशल मीडिया एक्स पर शिवराज प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी मां भानवी सिंह को इस पूरे विवाद का दोषी ठहराया था। शिवराज का कहना था कि पिता जी (राजा भैया) तो मां के साथ रहना चाहते हैं, लेकिन मां ही साथ नहीं रहना चाहती हैं।
वहीं अब भानवी सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से खुद की और अपनी दोनों बेटियों के जान को खतरा बताया है। उन्होंने हथियारों का वीडियो और अंशिका सिंह की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें अंशिका हथियारों के साथ सेल्फी ले रही हैं। भानवी सिंह ने एक्स पर लिखा यह शायद पहली बार होगा कि बेहद खतरनाक किस्म के अवैध हथियार का पूरा जखीरा किसी व्यक्ति के पास होने की जानकारी सबूत सहित देने के बावजूद संबंधित व्यक्तियों को सबूत मिटाने, तथ्यों से छेड़छाड़ करने और शिकायतकर्ता की सुरक्षा को ही जोखिम में डालने का पूरा अवसर दिया जा रहा है।
यह इसलिए लिख रही हूं क्योंकि जब से मेरी शिकायत पीएमओ और गृह मंत्रालय से प्रक्रिया के तहत और संदर्भ सहित जांच के लिए प्रमुख सचिव, गृह विभाग, उत्तर प्रदेश शासन को भेजी गई। तब से सिलसिलेवार तरीके से मुख्य अपराध से ध्यान भटकाने के लिए तरह – तरह के हथकंडे अपनाकर सहानुभूति अर्जित करने और मेरे चरित्र हनन के लिए पानी की तरह पैसा बहाने का सिलसिला शुरू हो गया है।
भानवी ने कहा यह चित्र आशिका सिंह के साथ एक कथित अवैध अस्त्र को दर्शाता है। साथ ही यह भी दर्शाता है कि आशिका सिंह को शस्त्रों से कितना गहरा लगाव है। आपकी जानकारी और प्रस्तुत किए गए दस्तावेज़ों के अनुसार, इस मामले में दुबई से जुड़े यशोधन शेट्टी के विरुद्ध एक शिकायत दुबई पुलिस को प्रस्तुत की गई थी और वह वहां दर्ज भी हो चुकी है। आरोपों और शामिल नामों की विस्तृत सूची संबंधित जांच एजेंसियों को सौंपी जा चुकी है और मामले की नियमित कानूनी जांच वहां जारी है।
ये भी पढ़ें-‘फर्जी पोस्ट में बहादुरी नहीं’, राजा भैया के बेटे ने मां को ही ठहराया गलत
भानवी सिंह ने घर छोड़ने के आरोप पर कहा “कुछ लोग मेरे घर छोड़ने की बात कर रहे हैं। मैं यही कहना चाहती हूं मेरा कोई एक ऑडियो है क्या? जिसमे मैंने किसी को गोली मारने की धमकी दी हो? लेकिन अभी इसका भी कोई संबंध उस अपराध से नहीं है, जिसके सबूत मैंने दिए हैं। केवल जानकारी के लिये साझा कर रही हूं, ताकि लोग गुमराह न हों। मैंने स्वेच्छा से घर नहीं छोड़ा था, बल्कि अवैध रिश्तों के खिलाफ सच बोलने और प्रतिरोध करने के कारण मुझे गोली फिर से चलाने की धमकी दी गई और हमें घर से बाहर निकाला गया। वजह केवल एक ही थी, जो अब कई तस्वीरों से साफ़ तौर पर उजागर हो चुकी है।”