मोची रामचैत को राहुल गांधी ने भिजवाई सिलाई मशीन (सोर्स-सोशल मीडिया)
सुल्तानपुर: शुक्रवार 26 जुलाई को राहुल गांधी ने सुल्तानपुर में जिस मोची से मुलाकात की थी उसे आज यानी शनिवार को सिलाई मशीन भिजवाई है। अब रामचैत को हाथों से जूतों की सिलाई नहीं करनी पड़ेगी। वहीं, मोची रामचैत ने भी राहुल गांधी को रिटर्न गिफ्ट दिया है।
रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सुल्तानपुर के मोची रामचैत को सिलाई मशीन भिजवाई है। राहुल गांधी ने बीते कल यानी शुक्रवार को रामचैत से मुलाकात की थी। रामचैत ने भी कांग्रेस सांसद के लिए अपने हाथों से बनाए हुए दो जूते रिटर्न गिफ्ट के तौर पर भिजवाए हैं।
कांग्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी भी साझा की है। कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल से की गई पोस्ट में लिखा है कि कल सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) में राहुल गांधी मोची रामचैत से मिले थे, उनके काम की बारीकियों को समझा था। अब उनके लिए जूते सिलने की मशीन भिजवाई है। जिससे रामचैत को जूते सिलाई में आसानी होगी।
जननायक राहुल गांधी जी कल सुल्तानपुर (UP) में मोची रामचैत जी से मिले थे, उनके काम की बारीकियों को समझा था। अब उनके लिए जूते सिलने की मशीन भिजवाई है, जिससे रामचैत जी को जूते की सिलाई में आसानी होगी। ऐसे हैं आपके राहुल, जन-जन के राहुल ❤️ pic.twitter.com/wEQNMneZdB — Congress (@INCIndia) July 27, 2024
आपको बता दें कि राहुल गांधी बीते कल 26 जुलाई को सुल्तानपुर पहुंचे थे। यहां की एमपी-एमएलए कोर्ट में राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में पेश होना था। राहुल गांधी ने 2018 में कर्नाटक चुनाव के दौरान गृहमंत्री अमित शाह पर एक विवादित टिप्पणी की थी। जिसको पेशी से वापसी के दौरान राहुल गांधी अचानक मोची रामचैत की दुकान पर रुके थे।
यहां राहुल गांधी रामचैत से उनके काम की बारीकियां समझते और चप्पल सिलते हुए भी दिखाई दिए थे। इस दौरान राहुल ने रामचेत के परिवार के साथ कोल्डड्रिंक पी और फोटों भी खिंचवाई थी। राहुल से मुलाकात के बात रामचैत ने कहा था कि लोग हमारे काम को नीचा समझते हैं लेकिन राहुल गांधी ने आकर हमारा सम्मान बढ़ाने का काम किया है।