प्रतीकात्मक फोटो, सोर्स- सोशल मीडिया
AI in MSME: डिजिटल और एआई के बढ़ते प्रभाव के बीच उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (MSMEs) और स्टार्टअप्स को वैश्विक के साथ ही घरेलू बाजार में प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए गुणवत्ता पर खास ध्यान देना होगा।
MSME कर्मियों को वर्तमान समय के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त करना और कौशलयुक्त होना सबसे बड़ी जरूरत है। इस मामले में क्वालिटी आस्ट्रिया सेंट्रल एशिया कंपनी के प्रबंध निदेशक पंकज राय ने अपनी राय दी।
तेजी से डिजिटल हो रही दुनिया और एआई के बढ़ते दबदबे के बीच, क्वालिटी आस्ट्रिया सेंट्रल एशिया कंपनी के प्रबंध निदेशक पंकज राय ने एक महत्वपूर्ण बात बताई है। उनके अनुसार, वर्ष 2030 तक कंपनियों की जरूरतें और नौकरियों के लिए जरूरी कौशल में व्यापक बदलाव देखने को मिलेगा।
राय ने स्पष्ट किया कि 2030 तक कंपनियों में तकनीकी कौशल के साथ ही भावनात्मक और सामाजिक कौशल (Emotional and Social Skills) की मांग होगी। इसके विपरीत, शारीरिक व भौतिक कौशल की जरूरत कम रह जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि MSME में वैल्यू चेन (Value Chain) को लेकर जागरूकता की कमी है, जो उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा में कमजोर करती है।
वैश्विक बाजार के लिए गुणवत्ता और सही प्रशिक्षण जरूरी है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के नोयडा की कंपनी क्वालिटी आस्ट्रिया सेंट्रल एशिया उत्तर प्रदेश में 240 से अधिक MSME कंपनियों को क्वालिटी प्रमाणन के साथ ही आवश्यक कौशल और प्रशिक्षण प्रदान कर रही है।
पंकज राय का कहना है कि उनकी कंपनी क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (QCI) की जेड स्कीम के जरिए बड़े पैमाने पर MSME कंपनियों का सहयोग कर रही है। उन्हें बाजार में मुकाबले लायक बनाने के लिए राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मानकों के मुताबिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। क्वालिटी आस्ट्रिया MSME क्षेत्र को क्वालिटी, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, टीपीएम, टीक्यूएम, पर्यावरण, साइबर सुरक्षा व कार्बन सहित तमाम क्षेत्रों में प्रशिक्षण एवं प्रमाणन की सेवाएं दे रही है।
उत्तर प्रदेश में तेजी से स्थापित हो रहे स्टार्टअप्स को क्वालिटी आस्ट्रिया के प्रबंध निदेशक ने एक स्वस्थ संकेत बताया है। हालांकि, उन्होंने आगाह किया कि बाजार में अपनी जगह बनाने और भरोसा जीतने के लिए, इन स्टार्टअप्स को सभी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर खरे उतरना होगा।
यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने कबाड़ बेचकर कमाए 800 करोड़ रुपए, 232 लाख वर्ग फीट ऑफिस स्पेस भी किया फ्री
क्वालिटी आस्ट्रिया अपने ग्राहकों को थर्ड पार्टी ऑडिट, निरीक्षण, प्रमाण व जांच के जरिए स्टार्टअप्स की क्षमता व उपयोगिता के बारे में सुनिश्चित करने का काम कर रहा है। इसके अलावा, हाल ही में शुरू किए गए ऑनलाइन इंफ्लूएंस लैब के बारे में बताया गया कि यह आज के युग में सबसे महत्वपूर्ण व जरूरी ऑनलाइन इंफ्लूएंशर्स तक पहुंच प्रदान करता है।
राजेश मिश्र की रिपोर्ट