डिंपल, अखिलेश और पूजा पाल (फोटो-सोशल मीडिया)
UP Politics: समाजवादी पार्टी से निष्कासन के बाद से ही विधायक पूजा पाल सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर हमलावर हैं। अब उन्होंने सपा का एक अंदरूनी राज खोला है। दरअसल पूजा पाल ने अखिलेश यादव को एक चिट्ठी लिखकर कुछ सवाल पूछे हैं, साथ ही अपना गुनाह पूछा है। इतना ही नहीं इस लेटर के जरिए समाजवादी पार्टी पर चायल विधायक ने हमला भी किया है।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम लिखी चिट्ठी पूजा पाल ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि अन्याय और विश्वसाघात के खिलाफ मेरी आवाज, पार्टी से निष्कासन केवल मेरा नहीं बल्कि यूपी की दलित, पिछड़ी और गरीब जनता की आवाज दबाने का प्रयास है। मैंने संघर्ष किया है और आगे भी संघर्ष करती रूंगी।
इसके आगे पूजा ने कहा कि मैं विपरीत परस्थितियों में संघर्ष करके दो बार विधायक बनीं। इसमें समाजवादी पार्टी का कोई सहयोग नहीं था। पहले की सरकारें मेरे पति के हत्यारे को संरक्षण देती थीं। जब आप (अखिलेश यादव) आए तो मुझे कुछ उम्मीद दिखी। आप की कार्यशैली से मुझे लगा कि आप अपराधियों के खिलाफ हैं। आप मुझ जैसे गरीब, पिछड़े को न्याय दिला सकते हो। पूजा पाल ने आगे लिखा कि इसीलिए मैं समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के कहने पर पार्टी ज्वाइन की और आपक नेतृत्व स्वीकार किया।
पूजा ने कहा कि मैंने समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ा और तीसरी बार विधायक बनी, लेकिन पार्टी कार्य करते हुए लगा कि पिछड़े, दलित दूसरे दर्जे के नागरिक हैं।पहले दर्जे में तो मुस्लिम हैं, चाहे वो जितना बड़ा अपराधी हो। उनको सम्मान देना, उनकी शक्ति बढ़ाना समाजवादी पार्टी की पहली प्राथमिकता है। मैं प्रयास किया कि आप मेरे पति के हत्यारे को सजा दिलाएंगे, लेकिन हर प्रयास के बाद निराशा हाथ लगी।
ये भी पढ़ें-दिल्ली में योगी के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन, मंत्री घेरेंगे विधानसभा… NDA का PDA भाजपा के खिलाफ!
चायल विधायक पूजा पाल ने आगे कहा कि मुझे राज्यसभा के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को वोट देने कारण पार्टी से निकाला है तो मैं पूंछना चाहती हूं कि मेरे निष्कासन के बाद कांस्टीट्यूशन क्लब के चुनाव में डिंपल यादव सहित अन्य सपा सांसदों ने भी तो भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया। आप सिर्फ हमें इस बात की सजा कैसे दे सकते हो। यह अंहकार ही है कि आप एक विधवा और अति पिछड़ी जाति की बेटी के अंदर गुनाह दिखता है। यही गुनाह तो आपकी पत्नी और भाई ने भी किया है। पूजा ने कहा कि ऐसे कई मौके आए जब आपने कभी बसपा, कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा को वोट दिए और दिलाए हैं।