निक्की और उसका पति, फोटो: सोशल मीडिया
Nikki Murder Case: हिरासत से भाग रहे आरोपी विपिन को पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के अनुसार, विपिन ने अपनी पत्नी निक्की की हत्या ज्वलनशील पदार्थ डालकर और आग लगाकर की थी। इस मामले में विपिन के साथ-साथ उसके जेठ, सास, और ससुर को भी सह-अभियुक्त बनाया गया है।
यह मामला पिछले दो दिनों से चर्चा में है। विपिन ने अपनी पत्नी की हत्या एक मासूम बच्चे के सामने की और फिर फरार हो गया था। बताया जा रहा है कि निक्की की हत्या दहेज के लिए की गई थी। ससुराल वालों ने निक्की को बेरहमी से पीटा और फिर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जला दिया।
यह घटना उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के कासना थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में हुई। निक्की की हत्या दहेज के लिए की गई थी। ससुराल वालों ने निक्की को बेरहमी से पीटा और फिर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जला दिया। गंभीर रूप से झुलसी निक्की को उसकी बहन और पड़ोसियों ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन दो अस्पतालों में भर्ती होने के बावजूद उसकी मृत्यु हो गई। इस क्रूर घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी, और निक्की के परिवार ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए।
निक्की के पिता भिकारी सिंह, जो रूपबास गांव के निवासी हैं, ने बताया कि उनकी बेटियों कंचन (29) और निक्की (27) की शादी दिसंबर 2016 में सिरसा गांव के रोहित और विपिन से हुई थी। शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी सहित सभी जरूरी सामान दिया गया था, लेकिन ससुराल वाले इसके बाद भी 35 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग करते रहे। विपिन, उसका भाई रोहित, सास दया, और ससुर सत्यवीर लगातार दहेज के लिए दोनों बहनों को प्रताड़ित करते थे। परिवार ने एक और कार देकर उनकी मांग पूरी करने की कोशिश की, लेकिन उत्पीड़न नहीं रुका। कई बार पंचायत में समझौता हुआ, लेकिन आरोपियों ने इसे नजरअंदाज किया।
#WATCH | Greater Noida, UP | Accused of murdering his wife Nikki over dowry demands, Vipin Bhati brought to the hospital for treatment, after he was shot in the leg during an encounter with the police. pic.twitter.com/DZMuAenvX5
— ANI (@ANI) August 24, 2025
निक्की की बहन कंचन ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे सास दया और देवर विपिन ने मिलकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। कंचन के अनुसार, दया ने ज्वलनशील पदार्थ लिया और विपिन को दिया, जिसने निक्की पर उसे डालकर आग लगा दी। निक्की को बेरहमी से पीटा गया और उसका गला दबाया गया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसे जिंदा जलाया गया। कंचन ने अपनी बहन को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसकी बात नहीं सुनी और उसके साथ भी मारपीट की। कंचन ने इस दौरान घटना का वीडियो बना लिया।
यह भी पढ़ें: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन हाउस अरेस्ट, घर के बाहर भारी पुलिसबल की तैनाती
निक्की को तुरंत फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, फिर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन वह बच नहीं सकी। कंचन ने आरोप लगाया कि घटना के समय रोहित और ससुर सत्यवीर भी मौके पर थे। कंचन की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।