पीएम मोदी आज वाराणसी दौरे पर
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर पीएम मोदी प्रदेश को 3884.18 करोड़ रुपये की परियोजना की सौगात देंगे। पीएम कुल 44 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। यहां वह करीब तीन घंटे के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह राजातालाब के मेंहदीगंज में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र में यह 50वां दौरा है। कार्यक्रम में पीएम के साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत प्रदेश के कई बड़े राजनेता शामिल होंगे। कार्यक्रम में बनास डेयरी के चेयरमैन और गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकर भाई चौधरी भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी सुबह 10.30 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरंगे और फिर हेलीकॉप्टर से वाराणसी पहुंचेंगे। पीएम मोदी यहां 1629.13 करोड़ की परियोजनाओं के साथ ही 19 करोड़ की 2255.05 करोड़ की 25 योजनाएं का शिलान्यास भी करेंगे।
कुल 1629.13 करोड़ की इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
उत्तर प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा
वाराणसी में पीएम मोदी के दौरे को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर पुलिस का व्यापक इंतजाम किया गया है। ड्रोन से भी कार्यक्रम स्थल पर नजर रखे जाने की तैयारी है। पीएम की जनसभा में करीब 50 हजार कार्यकर्ता और समर्थकों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है।