
पीएम मोदी (फोटो- सोशल मीडिया)
PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। रेलवे आधुनिकीकरण और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह कदम उठाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि नई ट्रेनों से यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और रेलवे का आधुनिकीकरण तेज होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार) वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इस बड़े कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार देर रात को स्टेशन का दौरा किया और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पुष्टि की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी स्टेशन से चार वंदे भारत सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। उन्होंने ज़ोर दिया कि इन चारों वंदे भारत सेवाओं से यात्रियों को काफी सुविधा प्रदान होंगी।
रेल मंत्रालय का मुख्य ज़ोर यात्री सुविधा, सुरक्षा और गति पर है। मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि चाहे वह अमृत भारत ट्रेनें हों, नमो भारत ट्रेनें हों या वंदे भारत ट्रेनें, ये सभी नई पीढ़ी की ट्रेनें यात्री सुविधा पर ध्यान केंद्रित करते हुए शुरू की जा रही हैं। उन्होंने रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण पर भी बात की और बताया कि देश भर में 1,300 स्टेशनों पर काम चल रहा है। यह आयोजन रेलवे के आधुनिकीकरण और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को नई गति देगा।
रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एर्नाकुलम जंक्शन- केएसआर बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कुल चार वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इन नई ट्रेनों के जुड़ने के साथ, देश में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या अब 100 के पार हो जाएगी, जो ‘मेक इन इंडिया’ की सफलता का प्रतीक है। सीएम योगी आदित्यनाथ बेरेखा गेस्ट हाउस पहुंचे और वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन से पहले बनारस रेलवे स्टेशन पर पीएम नरेंद्र मोदी की अगवानी करेंगे।
Varanasi, Uttar Pradesh: CM Yogi Adityanath arrived at Berekha Guest House and will receive PM Narendra Modi at Banaras Railway Station ahead of the Vande Bharat Express inauguration pic.twitter.com/IV3wXHlFkn — IANS (@ians_india) November 8, 2025
अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री सुबह 7 बजे निर्धारित एक समारोह के दौरान ऑनलाइन ट्रेन (06652) का उद्घाटन करेंगे। यह नई शुरू की जाने वाली एर्नाकुलम- केएसआर बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस केरल के लिए तीसरी वंदे भारत सेवा होगी। दक्षिणी रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार, यह सेवा केरल की व्यावसायिक राजधानी एर्नाकुलम और महानगर बेंगलुरु के बीच सहज कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।
यह ट्रेन केरल और तमिलनाडु के प्रमुख शहरों जैसे त्रिशूर, पलक्कड़, कोयंबटूर, तिरुपूर, इरोड और सलेम से होकर गुजरेगी। इस सेवा से आईटी पेशेवरों, व्यवसायी और छात्रों सहित अन्य लोगों को लाभ मिलेगा। इस जोड़ के साथ, दक्षिणी रेलवे के अधिकार क्षेत्र में कुल 12 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी।
बीजेपी की घोषणा के अनुसार, केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आरलेकर, केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी और जॉर्ज कुरियन और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर एर्नाकुलम जंक्शन रेलवे स्टेशन पर होने वाले समारोह में भाग लेंगे। उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण त्रिशूर और पलक्कड़ रेलवे स्टेशनों पर भी किया जाएगा।






