लखनऊ में पीएम मोदी के दौरे से पहले यूपी बीजेपी की बड़ी बैठक (फोटो- सोशल मीडिया)
PM Modi Lucknow Visit: लखनऊ की राजनीति में आजकल अलग ही गर्माहट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर लखनऊ आ रहे हैं और इससे पहले बीजेपी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। आज बीजेपी कार्यालय में एक बेहद अहम बैठक हुई जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पूरी टॉप लीडरशिप मौजूद रही, इस बैठक में न सिर्फ पीएम के स्वागत की रणनीति बनी बल्कि कुछ ऐसे फैसले भी लिए गए हैं जिससे विपक्ष की नींद उड़ना तय माना जा रहा है।
इस हाई प्रोफाइल बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी और दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी शामिल हुए. सबका फोकस बस एक ही चीज पर था कि कैसे अटल जी की जयंती पर होने वाले कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया जाए। पंकज चौधरी ने साफ किया कि पीएम का आगमन प्रदेश के लिए बड़ा मौका है, इसलिए तैयारी में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। वहीं केजीएमयू के साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में होने वाले भव्य कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय की गई जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।
बैठक में सिर्फ रैली ही नहीं बल्कि वोटर लिस्ट शुद्धिकरण और एसआईआर यानी SIR प्रोसेस पर भी गंभीर चर्चा हुई। केशव प्रसाद मौर्य ने साफ शब्दों में कहा कि अब वोट की लूट का जमाना गया। उन्होंने दावा किया कि घुसपैठियों और डुप्लिकेट वोटर्स की पहचान करके उन्हें लिस्ट से बाहर किया जाएगा। मौर्य ने तो यहां तक कह दिया कि 2027 आते-आते समाजवादी पार्टी सिर्फ सैफई तक सिमट कर रह जाएगी। बीजेपी का मानना है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर तैयार हो रही एक साफ और पारदर्शी वोटर लिस्ट ही स्वस्थ लोकतंत्र की असली नींव है।
यह भी पढ़ें: महात्मा गांधी की दूसरी बार हत्या! मोदी सरकार के इस नए बिल पर पी चिदंबरम का अब तक का सबसे बड़ा हमला
दूसरी तरफ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एसआईआर को लेकर विपक्ष के विरोध पर तीखा पलटवार किया है। उनका कहना है कि जनता ने बिहार में जंगलराज को नकार दिया है और अब यूपी में भी समाजवादी पार्टी के जंगलराज को कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा। विधायक पंकज सिंह और नेता कपिल देव अग्रवाल ने भी सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि एसआईआर चुनाव आयोग की एक संवैधानिक प्रक्रिया है, यह बीजेपी का कोई निजी कार्यक्रम नहीं है. इनका आरोप है कि विपक्ष इसलिए परेशान है क्योंकि सही पहचान होने से उन्हें नुकसान होगा और तुष्टिकरण की राजनीति बंद हो जाएगी।