ओम प्रकाश राजभर (Image- Social Media)
Om Prakash Rajbhar praises Mamata Banerjee: योगी सरकार में मंत्री और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के सहयोगी, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। इस बार उन्होंने इशारों-इशारों में बीजेपी पर तंज कसा है। दरअसल, बीजेपी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और उन पर हमलावर है। इसी बीच बीजेपी के सहयोगी ओमप्रकाश राजभर ने ममता के समर्थन में बयान देकर सियासी हलचल बढ़ा दी है।
बलिया के भीमपुरा पहुंचे सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आई-पैक के दफ्तर पर हुई ईडी की छापेमारी को लेकर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच चल रहे सीधे टकराव में ममता बनर्जी का पक्ष लिया। यूपी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ममता बनर्जी ने बंगाल में बेहतर नेतृत्व दिया है। एक महिला होने के बावजूद उन्होंने समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है। हम उन्हें एक सक्षम मुख्यमंत्री के रूप में देखते हैं। हालांकि, राजभर ने ममता बनर्जी को ईडी के साथ सहयोग करने की सलाह भी दी।
इससे पहले ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में 100 से ज्यादा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। एनडीए से सीटें नहीं मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया। सुभासपा का कहना था कि अगर चार सीटें भी मिल जातीं, तो यह फैसला नहीं लेते। बिहार की जमीन पर सुभासपा का असर 32 जिलों में बताया जाता है।
पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और ममता सरकार के बीच पिछले कई दिनों से टकराव जारी है। कोलकाता स्थित आई-पैक (I-PAC) दफ्तर में हुई छापेमारी के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कथित हस्तक्षेप और वहां से फाइल ले जाने के मामले में ईडी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।
यह भी पढ़ें- ‘चाणक्य’ की एंट्री और विजय का गेम…क्या स्टालिन की जिद डुबो देगी लुटिया? कांग्रेस की ‘नाराजगी’ ने बढ़ाई टेंशन
एजेंसी ने गुरुवार सुबह पश्चिम बंगाल में राजनीतिक रणनीति से जुड़ी कंसल्टेंसी फर्म आई-पैक के दफ्तर और उसके प्रमुख प्रतीक जैन के आवास पर छापा मारा। इसी दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचीं। बताया जा रहा है कि वे कुछ दस्तावेज अपने साथ ले गईं। ईडी ने ममता बनर्जी पर अपनी कार्रवाई में बाधा डालने का आरोप लगाया है।