यूपी में अब पुरुष दर्जी नहीं ले सकेंगे महिलाओं की माप! जानें महिला आयोग ने रखे कौन-कौन से प्रस्ताव
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब पुरुष दर्जियों (Male tailor) को महिलाओं के कपड़ों के माप लेने से रोकने की तैयारी चल रही है। बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने यह दिशा निर्देश प्रस्तावित किए हैं। जिससे सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा को अधिक बेहतर बनाया जा सके। महिला आयोग ने इसके साथ ही जिम, योग सेंटर तथा स्कूल बसों में भी महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए कुछ नए कदम उठाने का प्रस्ताव रखा है।
महिला आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार, बुटीक सेंटर्स पर महिलाओं के कपड़ों का माप पुरुषों की जगह महिलाएं लेंगी। साथ ही जिम को लेकर भी इसी तरह का नियम तय किया गया है। महिलाओं के लिए जिम संचालकों को महिला ट्रेनर भी रखना होगा।
खबरों के मुताबिक उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग का कहना है कि राज्य के जिम और योग सेंटर में महिला ट्रेनर जरूर होनी चाहिए। साथ ही सीसीटीवी कैमरे तथा डीवीआर भी होना चाहिए। महिला आयोग की तरफ से कहा गया कि स्कूल बस में या तो महिला टीचर हो या फिर महिला सुरक्षा कर्मी। साथ ही महिलाओं के बुटीक में महिला दर्जी के साथ ही सीसीटीवी भी जरूर हो। कोचिंग सेंटर में भी सीसीटीवी तथा महिलाओं के लिए शौचालय होना चाहिए।
यहां पढ़ें – ज्ञानवापी केस : वजूखाने के ASI सर्वे कराने की मांग पर आज इलाहाबाद HC में फिर सुनवाई
महिला आयोग की 28 अक्तूबर को इन नए प्रस्तावों पर लखनऊ में एक बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में महिला आयोग की अध्यक्ष और अन्य सदस्यों ने सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा पर चर्चा की। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिला आयोग के इन प्रस्तावों की व्यवहार्यता पर अभी फैसला होना बाकी है। जब यह प्रस्ताव स्वीकृत हो जाएंगे फिर इनको सरकार के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: आज कैसा रहेगा देशभर में मौसम का मिजाज, जानें दिल्ली, यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़ा वेदर
यहां पढ़ें – महाराष्ट्र चुनाव से पहले पीएम मोदी की हुंकार, एक हफ्ते में करेंगे नौ रैलियां