पुलिस की गिरफ्त में आरोपी ससुर, फोटो- सोशल मीडिया
Noida Crime News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा मे 26 वर्षीय निक्की भाटी हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। दहेज प्रताड़ना से जुड़ा यह मामला अब गंभीर रूप ले चुका है। पुलिस ने निक्की के पति के बाद उसके ससुर, सास और जेठ को भी गिरफ्तार कर लिया है। चारों को भारतीय न्याय संहिता की हत्या और अन्य गंभीर धाराओं के तहत जेल भेजा गया है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, बीते बृहस्पतिवार रात निक्की को उसके पति विपिन भाटी और ससुराल वालों ने कथित रूप से बेरहमी से पीटा और फिर आग के हवाले कर दिया। घटना का सबसे दर्दनाक पहलू यह है कि निक्की को घर से घसीटते हुए ले जाने और आग की लपटों में घिरी हालत के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इन वीडियो ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैला दिया है।
शनिवार को निक्की का पति विपिन भाटी पुलिस के हत्थे चढ़ा, लेकिन रविवार को जब उसे सबूत इकट्ठा करने के लिए ले जाया गया तो उसने पुलिस के हथियार छीनकर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी। वहीं, सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर कासना पुलिस ने ससुर सतवीर भाटी (55) और जेठ रोहित भाटी (28) को सिरसा टोल चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। निक्की की सास दया (55) को भी इसी बीच हिरासत में ले लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद निक्की के ससुर ने दावा किया कि घटना के वक्त वह घर पर मौजूद नहीं था, जबकि सास ने भी कहा कि वह किसी काम से बाहर गई थी। हालांकि, पुलिस इन बयानों पर यकीन करने के बजाय अब CCTV फुटेज, मोबाइल लोकेशन और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के आधार पर सच्चाई सामने लाने की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि धीरे-धीरे कई और बातें सामने आएंगी। कासना थाने में दर्ज एफआईआर में पति, ससुर, सास और जेठ चारों के नाम शामिल हैं। उन पर धारा 103(1) (हत्या), 115(2) और 61(2) (आजीवन कारावास या अन्य दंडनीय अपराध करने का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: समय रैना और 4 कॉमेडियन को सख्त निर्देश, दिव्यांगों का मजाक उड़ाने पर माफी मांगें कॉमेडियंस
निक्की की बहन कंचन जिसकी शादी भी इसी परिवार में हुई थी, ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए। इनमें निक्की को बाल पकड़कर घसीटने और जलती हुई हालत में घर से बाहर आते हुए देखा जा सकता है। इन विचलित कर देने वाले वीडियो ने मामले को और अधिक गंभीर बना दिया है और लोगों में गुस्सा भड़का दिया है।