लालू प्रसाद यादव (सौजन्य-एक्स)
पटना: RJD की ओर से हाल ही में लालू यादव को भारत रत्न दिए जाने की मांग की गई, जिसके पोस्टर भी जगह-जगह लगाए गए। इस पर सत्तारूढ़ जनता दल (U) और राजग ने विरोध किया और कहा कि ऐसा करने से भारत रत्न का अपमान न करें।
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद को भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर लगाए गए एक पोस्टर पर बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने कटाक्ष करते हुए शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री के दागदार रिकॉर्ड को एक बार फिर उजागर किया।
RJD के SC/ST प्रकोष्ठ के एक पदाधिकारी ने इस पोस्टर को राजधानी पटना में पार्टी के बीरचंद पटेल मार्ग कार्यालय के पास लगाया है। पोस्टर पर यह लिखा गया है, “सामाजिक न्याय के नेता और बिहार की आवाज़ लालू प्रसाद को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।”
RJD के एससी/एसटी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी द्वारा लगाए गए पोस्टर पर RJD सुप्रीमो की तस्वीर के साथ “मसीहा, हमारे भगवान” भी लिखा गया है। सत्तारूढ़ जनता दल (U) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “अगर होली का त्योहार नजदीक होता तो मैं इसे मजाक समझता। लेकिन चूंकि RJD ने गंभीरता से इसकी मांग की है, इसलिए मैं उनसे आग्रह करूंगा कि वे भारत रत्न का अपमान न करें।”
जनता दल (U) के राज्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने तीखा कटाक्ष करते हुए कहा, “लालू जी को भारत रत्न क्यों मिलना चाहिए? भ्रष्टाचार, जातिवाद, वंशवाद की राजनीति और अपराधियों को संरक्षण देने के उनके मानदंड के कारण कोई भी रत्न शर्मा जाए।”
प्रसाद चारा घोटाले के कई मामलों में सजायाफ्ता हैं और फिलहाल जमानत पर हैं। मामलों में दोषसिद्धि के कारण उन्हें चुनाव लड़ने से भी अयोग्य घोषित किया गया है। उपमुख्यमंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, “लालू प्रसाद को उनके वित्तीय अपराधों के लिए लूट रत्न की उपाधि दी जाए दी जानी चाहिए।”
इस बीच RJD प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा, “बिहार में किसी भी रिक्शा चालक या मजदूर से बात करें। वह आपको बताएगा कि लालू जी ने ही उन्हें आवाज दी है। बिहार के सभी ओबीसी और दलित नेता, चाहे वे किसी भी पार्टी के हों, अपने राजनीतिक भाग्य का श्रेय हमारे नेता द्वारा लाई गई सामाजिक क्रांति को देते हैं।” RJD की गठबंधन सहयोगी कांग्रेस ने इस पर सधी हुई प्रतिक्रिया दी।
यह भी पढ़ें- तेलंगाना के केटी रामा राव ने CM रेवंत रेड्डी को ललकारा, कांग्रेस और विपक्ष के नेताओं के फोन टैप करने का आरोप लगाया
राज्य कांग्रेस मीडिया सेल के प्रभारी राजेश राठौर ने कहा, “हर पार्टी अपने नेता के बारे में ऐसी भावना रखती है। इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है। इसके अलावा, हम इस तथ्य से इनकार नहीं कर सकते कि बिहार के सभी नेताओं में लालू का सबसे बड़ा समर्थन आधार है।”
लगभग एक महीने पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए सर्वोच्च नागरिक सम्मान की मांग को लेकर एक पोस्टर जनता दल (U) कार्यालय के बाहर लगाया गया था। RJD के एक अन्य सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी ऐसी ही एक मांग की है। उन्होंने अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान के लिए भारत रत्न की मांग की है।
यह भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे को साथ लाना चाहते है मनसे नेता बाला नंदगांवकर, नामांकन दाखिल करने के बाद जाहिर की इच्छा
(एजेंसी इनपुट के साथ)