व्यापारी का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोपी पुलिकर्मी (सोर्स-सोशल मीडिया)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के लगातार एक-एक करके कारनामे सामने आ रहे हैं। बुलंदशहर पुलिस के कार और कट्टा कांड, कन्नौज पुलिस के रिश्वत-ए-आलू कांड के बाद अब मेरठ पुलिस सुर्खियों में है। यहां एक व्यापारी का अश्लील वीडियो बनाकर उसे धमकाने के आरोप में रविवार को दो सिपाहियों को गिरफ्तार किया गया है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में साजिश के तहत एक व्यापारी का अश्लील वीडियो बनाकर उसे धमकाने के आरोप में रविवार को दो सिपाहियों को गिरफ्तार किया गया। सिपाहियों की पहचान फलावदा थाने में तैनात देवकरण और बागपत पुलिस लाइन में तैनात सिपाही नीरज कुमार के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें:- बुलंदशहर की शिकारपुर पुलिस ऐसे बनाती है निर्दोष व्यक्तियों को अपना शिकार, वायरल हुआ वीडियो
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) आयुष विक्रम सिंह ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि सात अगस्त को मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार निवासी एक महिला ने किसी बहाने से घड़ी की दुकान के व्यापारी को अपने घर बुलाया था। जिसके बाद उन्होंने इस कारनामे को अंजाम दिया है।
उनके मुताबिक, व्यापारी के महिला के घर पहुंचने पर के. डी. शर्मा नाम का व्यक्ति और दोनों आरोपी पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गये। उन्होंने बताया कि आरोप है कि सिपाहियों देवकरण और नीरज कुमार ने व्यापारी को पीटा और उसको नग्न कर वीडियो बना ली तथा इस वीडियो के आधार पर सिपाही व्यापारी को ब्लैकमेल करने लगे और उससे नकदी के अलावा महंगी घड़ी भी ले ली।
यह भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश में पुलिस कर्मी ने रिश्वत में मांगे 5 किलो आलू, जानिए कहां का है वायरल ऑडियो
सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर इसकी जांच कराई गई। उनके मुताबिक, जांच में प्रथम दृष्टया दोनों ही कांस्टेबल दोषी पाए गये हैं और दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों को निलंबित भी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले के दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
-एजेंसी इनपुट के साथ