योगी के पुलिस का गजब कारनामा! रोड पर मिले अज्ञात शव को दूसरे थाना क्षेत्र में फेंका, देखें VIDEO
UP Police Viral Video: मेरठ पुलिस की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है, जिसका CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। फुटेज में दिख रहा है कि दो पुलिसकर्मी फैंटम बाइक पर खड़े हैं और तभी पीछे से एक ई-रिक्शा आता है, जिसमें एक शव रखा हुआ था। पुलिसकर्मी उस शव को एक दुकान के बाहर रखवाते हैं और फिर वहाँ से चले जाते हैं।
जानकारी के अनुसार, यह घटना 4 और 5 दिसंबर की रात करीब 1:50 बजे की बताई जाती है। वीडियो वायरल होने के बाद चौकी इंचार्ज समेत दो पुलिसकर्मियों और एक होमगार्ड को तुरंत निलंबित कर दिया गया है।
मामला मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र का है। 5 दिसंबर की सुबह एक दुकान के सामने अज्ञात शव मिलने पर दुकानदार ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि CCTV फुटेज देखने पर साफ दिखा कि दो पुलिसकर्मी फैंटम बाइक पर मौजूद थे, और एक ई-रिक्शा चालक शव को वहीं उतरवाकर चला गया।
यूपी – मेरठ में 2 पुलिसवाले एक अज्ञात लाश को ईरिक्शे से ले गए और दूसरे थाना क्षेत्र में फेंक गए !! कांस्टेबल राजेश, होमगार्ड रोहताश, दरोगा जितेंद्र सस्पेंड हुए !! लाश किसकी है, ये अभी तक पता नहीं चल सका है। pic.twitter.com/0dP5orGHbx — Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 5, 2025
जांच में सामने आया कि यह कार्रवाई नौचंदी थाना के एल ब्लॉक चौकी में तैनात सिपाही राजेश कुमार और होमगार्ड रोहतास ने की थी। शव को शास्त्री नगर से उठाकर लोहिया नगर क्षेत्र में डाल दिया गया। आरोप है कि यह सब चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार के निर्देश पर किया गया, ताकि वे पंचनामा और पोस्टमार्टम प्रक्रिया से बच सकें।
मामला उजागर होते ही चौकी इंचार्ज और फैंटम यूनिट में तैनात सिपाही राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया। होमगार्ड रोहतास के खिलाफ कार्रवाई के लिए कमांडेंट को पत्र भेजा गया है। एसएसपी मेरठ विपिन ताडा ने बताया कि शव की अभी पहचान नहीं हो सकी है और विस्तृत जांच जारी है। इस जांच की जिम्मेदारी एसपी सिटी को दी गई है।
पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों के सामने दावा किया कि उन्हें सड़क पर एक व्यक्ति नशे की हालत में पड़ा मिला, इसलिए उसे दुकान के बाहर लिटाया गया। लेकिन CCTV वीडियो ने इस सफाई पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने कहा है कि यदि अन्य लोग भी इसमें शामिल पाए गए, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- पिता आजम के बाद…बेटे अब्दुल्ला की बढ़ी मुश्किलें, दो पासपोर्ट केस में कोर्ट ने 7 साल का सजा सुनाया
वीडियो वायरल होने के बाद मेरठ पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। इस घटना ने दिखा दिया है कि कुछ पुलिसकर्मी अपने क्षेत्र से बाहर भी गंभीर लापरवाही कर सकते हैं। अब लोगों की नजर पूरी जांच पर है और पुलिस की जवाबदेही को लेकर दबाव बढ़ रहा है।