मथुरा में टीले की खुदाई के दौरान ढहे मकान (सोर्स- वीडियो)
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक टीले की खुदाई करते समय अचानक मिट्टी खिसक गई। जिसके चलते एक के बाद एक 4 से 6 मकान ढह गए। मलबे में 12 से 15 मजदूरों के दबे होने की आशंका है। इस हादसे का प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है।
मथुरा के थाना गोविंद नगर के अंतर्गत आने वाले कच्चे रास्ते पर अमरीश टीले की खुदाई चल रही थी, तभी यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही सीओ सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, कई थानों की पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। एनडीआरएफ-एसडीआरएफ को भी बुलाया गया है।
मलबे से एक युवक और युवती को निकालकर अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस और प्रशासन की नाक के नीचे अवैध खुदाई की जा रही थी। जिस जमीन पर खुदाई चल रही थी, उसके मालिक सुनील चैन, प्रदीप शर्मा, राम अग्रवाल, रितेश समेत 6 लोग हैं। वहीं, इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
उत्तर प्रदेश – मथुरा में मिट्टी के टीले पर बने 6 पुराने मकान अचानक भरभराकर गिरे। अभी तक 3 लोगों की मौत होने की सूचना है। कई लोगों को मलबे से निकाला गया है। CM योगी आदित्यनाथ ने बचाव-राहत कार्य तेज करने का निर्देश दिया है। pic.twitter.com/ZyaHqLpJUI
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 15, 2025
प्लॉट बांटने के लिए जमीन को समतल करने के लिए खुदाई का काम चल रहा था, जिसे बुलडोजर से समतल किया जाना था, लेकिन लैंड स्लाइडिंग के कारण हादसा हो गया और खुदाई का काम अटक गया। इसके साथ ही प्लॉट बांटकर बेचने का मालिकों का सपना भी अधूरा रह गया है, क्योंकि मामला पुलिस-प्रशासन तक पहुंच गया है।
आपको बता दें कि मथुरा में हुए हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मथुरा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं। घायलों को समुचित उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं।