उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की महाकुंभ स्पेशल बसों का संचालन (सौ. सोशल मीडिया)
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार महाकुंभ 2025 को लेकर हर क्षेत्र में अपनी तैयारी कर रही है। महाकुंभ में आने वाले लोगों के लिए यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए तमाम तरह के उपाय भी कर रही है। रेलवे की सुविधाओं में विस्तार करने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों के संचालन की भी खास रूप रेखा तैयार की गई है।
प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ के पहले और तीसरे चरण में 3050 और दूसरे चरण में 7000 बसों के संचालन की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश रोडवेज के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार स्नान पर्व के हिसाब से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने महाकुंभ में बसों की तैयारी भी तीन चरणों में की है। उसी हिसाब से बसों के संचालन की तैयारी की जा रही है।
165 मार्गों पर उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों का संचालन
बताया जा रहा है कि महाकुंभ में आने वाले यात्रियों के लिए कुल 165 मार्गों पर उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों का संचालन किया जाने वाला है, जिसके लिए रीजनवार बसों के संचालन की तैयारी की गई है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने महाकुंभ मेले की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए अपनी कार्य योजना बनाते हुए बताया है कि महाकुंभ का पहला चरण 12 जनवरी से लेकर 23 जनवरी तक होगा और दूसरा चरण 26 जनवरी से 7 फरवरी तक होगा। जबकि मेले का तीसरा चरण 8 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा। इसी हिसाब से चरणवार तरीके से 165 मार्गों पर उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों का संचालन किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश परिवहन ने पहले और तीसरे चरण के लिए 3050 बसों के संचालन की तैयारी की है, जबकि दूसरे चरण में कुल 7000 बसों का संचालन करने की योजना है। इसके लिए सबसे खास बात यह है कि महाकुंभ में प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ और अयोध्या समेत कुल 19 रीजन की बसों को लगाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें..महाकुंभ मेले में पहली बार प्रयागराज-अयोध्या और वाराणसी सर्किट के लिए …
महाकुंभ में मेले के पहले चरण में पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के स्नान पड़ेंगे। वहीं दूसरे चरण में मौनी अमावस्या व बसंत पंचमी के प्रमुख स्नान पर्व पड़ने वाले हैं, जबकि तीसरे चरण में माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि के स्नान पर्व की तैयारी है।
ये है रीजनवार बसों का प्लान
इसके अलावा जानकारी देते हुए से रोडवेज के अधिकारियों ने बताया कि सर्वाधिक बसे कानपुर रीजन से महाकुंभ के लिए लगाई जाने की योजना है। कानपुर रीजन से सर्वाधिक 450 बसें लगाई जाएंगी, जबकि लखनऊ रीजन की 400 और प्रयागराज रीजन की कुल 390 बसें यात्रियों की सुविधा के लिए लगायी जाने वाली हैं। वहीं अन्य रीजन की बात करें तो गोरखपुर रीजन से 390, आजमगढ़ से 270, चित्रकूट रीजन से 270, इटावा रीजन से 410, मुरादाबाद रीजन से 410 और आगरा रीजन से 430 और बरेली रीजन से भी 430 बसों के संचालन की तैयारी है।
इसे भी पढ़ें..कुंभ मेले में ड्यूटी के लिए खोजे जा रहे हैं पुलिसकर्मी, हर एक के अंदर होनी …