
कानपुर में चेकिंग के दौरान 3 पुलिसकर्मियों पर चढ़ा दी कार(Image- Screen Capture)
Kanpur Ganga Barrage Accident Video: उत्तर प्रदेश के कानपुर में गंगा बैराज पर मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पुलिस चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने बैरिकेडिंग तोड़ते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो सब-इंस्पेक्टर और एक होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए।
बता दें कि मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे कोहना थाना पुलिस की टीम गंगा बैराज पर बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों की नियमित जांच कर रही थी। इसी दौरान उन्नाव की ओर से आ रही काले रंग की हुंडई औरा कार के चालक ने पुलिस को देखकर रुकने के बजाय अपनी गति और तेज कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि उसने पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए सीधे ड्यूटी पर मौजूद जवानों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक कार समेत मौके से फरार हो गया।
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायल साथियों को आनन-फानन में हैलेट अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार, सभी घायल पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है और उनकी हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है।
कानपुर के गंगा बैराज में चेकिंग के दौरान कार सवार ने बैरियर गिराया। चपेट में आकर 2 पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड घायल। दरोगा के पैर में हुआ फ्रैक्चर। @kanpurnagarpol @ibc24upuk pic.twitter.com/Y7tweNQA0Y — Avnish Awasthi Journalist (@avnishawasthi_) December 24, 2025
जॉइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) आशुतोष कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कोहना पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी एक अज्ञात हुंडई औरा कार बैरियर तोड़कर भाग निकली। इस दौरान पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से अहम सुराग मिले हैं। फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह कार चालक ने जानबूझकर बैरियर को टक्कर मारी और पुलिसकर्मियों को घायल कर फरार हो गया। पुलिस अब वाहन के नंबर और उसके रूट का पता लगाने के लिए डिजिटल सर्विलांस का सहारा ले रही है।
यह भी पढ़ें- उन्नाव रेप केस: सेंगर को बेल मिलने से टूटी पीड़िता, बोली- ‘मन किया सुसाइड कर लूं, क्या बेटियां…’
कोहना थाना पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। गंगा बैराज और आसपास के सभी निकास मार्गों पर घेराबंदी कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द ही हिरासत में ले लिया जाएगा।






