हजारीबाग में हिंसक झड़प
हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग जिले के अंतर्गत इचाक प्रखंड के डुमरौन गांव में आज बुधवार को महाशिवरात्रि के दौरान झंडे और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो समूहों के बीच झड़प में कई लोग घायल हो गए। खबर के अनुसार हजारीबाग जिला अंतर्गत इचाक प्रखंड के डुमरौन गांव में दो समुदायों के बीच आज यानी बुधवार को हिंसक झड़प हुई।
इस दौरान दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ, जिसमें कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं। वहीं उपद्रवियों ने तीन मोटरसाइकिल में भी आग लगा दी। इस हिंसक टकराव की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी और सुरक्षा बलों की टुकड़ियां मौके पर पहुंचीं। इसके बाद हालात पर जैसे तैसे काबू पा लिया गया।
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
A violent clash erupted in Hazaribagh over Mahashivratri decorations, leading to stone-pelting, arson, & multiple injuries. Several vehicles and a shop were torched.
Hindu can cannot celebrate their festivals in Hindustan, this is just 2025, think of the situation by 2050. pic.twitter.com/1SNAIRWfe6
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) February 26, 2025
इस बाबत पुलिस ने जानकारी दी कि,यह घटना तब घटी जब एक समूह ने दूसरे समूह के सदस्यों द्वारा इचाक थाना क्षेत्र के डुमरांव गांव में एक स्कूल के सामने धार्मिक झंडे और लाउडस्पीकर लगाने पर आपत्ति जताई।
Yet Another Attack on Hindu Festivals! 🚨🚩
Reports from Hazaribagh, Jharkhand confirm that Hindus celebrating #MahaShivratri were attacked for playing bhajans and installing a saffron flag at a chowk.
Every Hindu festival faces opposition, verbal abuse, stone pelting, or… pic.twitter.com/iANpAeQXx4
— भँ० अजीत सिंह तोमर (@Kunwar_Ast) February 26, 2025
विदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
मामले पर पुलिस ने बताया कि विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया। इस दौरान कई दोपहिया वाहनों में आग भी लगा दी गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर्याप्त सुरक्षा बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और समूहों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया गया। पुलिस ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। पुलिस ने बताया कि कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
इधर घटने की सघनता को देखते हुए इचाक के BDO और थाना प्रभारी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस-प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए इलाके में शांति बहाल करने के लिए अभियान तेज कर दिया है। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों के बीच शांती वार्ता कराने की कोशिश की जा रही थी।
(एजेंसी इनपूट के साथ)