नोएडाः नोएडा के रहने वाले 20 साल के एक लड़के के अकाउंट में इतना पैसा आ गया है कि किसी से गिना भी नहीं जा रहा है। यह अकाउंट उसकी मां का था जिनका दो महीने पहले निधन हो गया। अचानक इस अकाउंट में इतना पैसा आ गया कि बैंक को इनकम टैक्स वालों को जानकारी देनी पड़ी। बताया जा रहा है दीपक नाम के युवक के खाते में अरबों रुपये क्रिडिट हो गए। मामले में अब इनकम टैक्स जांच कर रही है और खाते को फ्रीज कर दिया गया है। हालांकि दीपक को जब अरबों रुपये क्रेडिट होने का मैसेज मिला तो वह चौक गया। उसने अपने दोस्त को भी दिखाया।
नोएडाः नोएडा के रहने वाले 20 साल के एक लड़के के अकाउंट में इतना पैसा आ गया है कि किसी से गिना भी नहीं जा रहा है। यह अकाउंट उसकी मां का था जिनका दो महीने पहले निधन हो गया। अचानक इस अकाउंट में इतना पैसा आ गया कि बैंक को इनकम टैक्स वालों को जानकारी देनी पड़ी। बताया जा रहा है दीपक नाम के युवक के खाते में अरबों रुपये क्रिडिट हो गए। मामले में अब इनकम टैक्स जांच कर रही है और खाते को फ्रीज कर दिया गया है। हालांकि दीपक को जब अरबों रुपये क्रेडिट होने का मैसेज मिला तो वह चौक गया। उसने अपने दोस्त को भी दिखाया।






