बरेली में जुमे की नमाज के बाद बवाल (सौजन्य सोशल मीडिया )
Clashes Break Out In Bareilly: उत्तरप्रदेश के बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा होने के बाद अचानक माहौल बिगड़ गया। कलेक्ट्रेट में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे बैनर व पोस्टर लहराते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भीड़ से किसी ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर बितर किया। इसी बीच मौलाना तौकीर रजा को प्रशासन ने नजरबंद कर दिया है।
इस दौरान सीओ सिटी आशुतोष शिवम ने आंसू गैस के गोले छोड़े। बवाल में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। फिलहाल, मौके पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। बताया जा रहा है कि, इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (IMC) के मुखिया मौलाना तौकीर रजा ने शुक्रवार को इस्लामिया इंटर कॉलेज में ‘I love Muhammad’ पोस्टर के समर्थन में प्रदर्शन का ऐलान किया था, लेकिन बरेली पुलिस की तैयारी देख मौलाना ने प्रदर्शन टाल दिया था और कहा था कि अब वे राष्ट्रपति के नाम अधिकारियों को ज्ञापन देंगे।
जिसके बाद आज दोपहर मौलाना तौकीर रजा के समर्थक पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन देने पहुंचे तो भीड़ में से किसी ने पुलिस पथराव कर दिया। इससे माहौल बिगड़ गया। वहीं बताया जा रहा है कि, बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शहर के अलग-अलग हिस्सों में पोस्टर और बैनर लेकर सड़कों पर उतर आए, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया। उसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने बवाल शुरू कर दिया।
बरेली में जुमे नमाज के बाद बवाल
“I Love Muhammad” लेकर मौलाना तौकीर रजा ने भीड़ का आह्वाहन किया था। जिसके बाद बवाल हो गया pic.twitter.com/BWcxuZVCId — Tushar Srivastava (@TusharSrilive) September 26, 2025
वहीं शहर के श्यामगंज इलाके में प्रदर्शनकारियों और एसपी क्राइम के बीच नोकझोंक भी हुई। माहौल बिगड़ता देखते हुए पुलिस ने श्यामगंज में दुकानें बंद करा दीं। नौमहला मस्जिद के बाहर भी भीड़ जुट गई। जब भीड़ बेकाबू हो गई तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज के कुछ ही मिनट में सैकड़ों की संख्या में जमा हुए लोग भाग खड़े हुए। फिलहाल पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में लगी हुई है। मौके पर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें : बिहार में 75 लाख महिलाओं को 10-10 हजार की आर्थिक मदद, पीएम मोदी बोले, ‘नरेंद्र और नीतीश आपके दो भाई’
बताया जा रहा है कि, शुक्रवार को सुबह से ही इस्लामिया मैदान और बिहारीपुर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। श्यामगंज मंडी वाले रोड पर बैरिकेडिंग करने के साथ-साथ भारी फोर्स तैनात की गई थी। धीरे-धीरे लोग घरों से निकलने लगे तो माहौल गरमा गया। आखिर में जुमे की नमाज के बाद लोग नारेबाजी करते हुए सड़कों पर निकल पड़े।