पुवायां के SDM रिंकू राही उठक-बैठक करते हुए (सोर्स- वीडियो)
Shahjahanpur SDM Rinku Singh Rahi Viral Video: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक आईएएस अधिकारी का कान पकड़कर उठक-बैठक लगाने का वीडियो सामने आया है। आईएएस अधिकारी प्रदर्शनकारी वकीलों के बीच उठक-बैठक लगाते हुए माफी मांग रहे हैं।
वीडियो में दिख रहे अधिकारी का नाम रिंकू सिंह राही है। वर्तमान में वह पुवैया के एसडीएम हैं। बताया जा रहा है कि एसडीएम रिंकू सिंह राही निरीक्षण के लिए निकले थे। इस दौरान एक व्यक्ति शौचालय के बाहर कूड़ा फेंक रहा था। गुस्साए आईएएस अधिकारी ने उसको उठक-बैठक लगवा दी।
IAS रिंकू राही ने जिस शख्स को उठक बैठक लगवाई वह वकील का मुंशी निकला। जिसके बाद वकीलों ने हंगामा कर दिया और वह धरने पर बैठ गए। इसके बाद वह वकीलों के बीच पहुंचकर कान पकड़कर उठक-बैठक लगाते हुए माफी मांगने लगे। इस घटना का वीडियो भी खूब जमकर वायरल हो रहा है।
#शाहजहांपुर
एक आईएएस अफसर को कान पकड़कर उठक बैठक करने का वायरल वीडियो सबने देखा होगा। पुवायां एसडीएम का चार्ज आज ही लिया फिर आफिस परिसर में खुले में टॉयलेट करते एक मुंशी संग हुए दुर्व्यवहार से आक्रोशित वकीलों को शांत करने के लिए खुद उठक-बैठक लगा ली। २०२२ बैच के इस अफसर का नाम है… pic.twitter.com/OtXxDWSmyQ — Gyanendra Shukla (@gyanu999) July 29, 2025
उठक-बैठक करने वाले आईएएस रिंकू सिंह राही ने कहा कि मैंने एक व्यक्ति को शौचालय के बाहर पेशाब करते देखा। इस दौरान हमने उससे कहा कि तुम यहां गंदगी क्यों कर रहे हो, तुम्हें शौचालय जाना चाहिए। जब वह नहीं माना तो हमने उससे उठक-बैठक लगवाई। उन्होंने कहा कि अगर कोई गलती करता है, तो उसे सज़ा मिलनी चाहिए ताकि वह दोबारा ऐसी गलती न करे। यही समझने के लिए मैंने खुद भी उठक-बैठक लगाई।
वकील वीरेंद्र कुमार यादव ने कहा, “एसडीएम साहब निरीक्षण कर रहे थे, इस दौरान हमारा एक मुंशी शौचालय जा रहा था, तो उन्होंने उसे रोककर उठक-बैठक लगवाई। इसके बाद हमने पूछा कि तुमने हमारे मुंशी भाई को उठक-बैठक क्यों लगवाई, तो उसने कहा कि अगर तुम हमें अधिकारी समझते हो, तो हम खुद उठक-बैठक कर रहे हैं।”
यह भी पढ़ें: बरसाना: लस्सी दुकानदारों के बीच ‘कुल्हड़ युद्ध’, VIDEO देख भूल जाएंगे ‘चाट युद्ध’
आईएएस अधिकारी रिंकू सिंह राही द्वारा माफी मांगने के बाद वकीलों ने भी धरना समाप्त कर दिया। बाद में आईएएस रिंकू सिंह राही ने कहा कि उन्होंने वकीलों के साथ बेहतर समन्वय बनाने के लिए ऐसा किया। लेकिन रिंकू सिंह राही का यह वीडियो प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।