
प्रतीकात्मक तस्वीर
सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सुलतानपुर जिले (Sultanpur) के कुड़वार क्षेत्र में बृहस्पतिवार को आपसी कलह को लेकर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित रूप से धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शिवम मिश्रा (Shivam Mishra) ने बताया कि कुड़वार थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव के निवासी आफाक (52) ने अपनी बीवी किस्मतउन्निसा (46) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और बाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
माता—पिता की मौत पर उनके बच्चों के चीखने—चिल्लाने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआती पड़ताल में पता चला है कि आफाक पिछले करीब एक साल से अवसाद में था।
इसी बात को लेकर उसकी अपनी पत्नी से अनबन रहती थी। आज मामला बढ़ने पर आफाक किस्मतउन्निसा को छत पर ले गया और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी और बाद में फांसी लगा ली। मृतक दम्पति के तीन बेटे और दो बेटियां हैं। (एजेंसी)






