आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है। जिसमें चोरी के शक में बरदह थाना क्षेत्र के हदिसा गांव में एक मासूम बच्चे को खंभे (Pillar) से बांधकर पीटा गया। इतना ही नहीं बच्चे के पिता का आरोप है की बेटे पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने उनके बेटे को पकड़ लिया।
#बरदह वायरल वीडियो में नाबालिक बच्चे को खंभे से बांध कर मारने-पीटने से सम्बंधित #Spcityazh का आधिकारिक वक्तव्य।#UPPolice #adgzonevaranasi #digazamgarh #Spazh @bourne2lead pic.twitter.com/ZHBOmK8rCv — AZAMGARH POLICE (@azamgarhpolice) October 22, 2022
पकड़ने के बाद उसे मारे पीटे और फिर मारपीट के बाद लोगों ने उस मासूम लड़के को करीब 3 घंटे तक एक खंभे से बांध दिया। खंभे में बाधने के बाद भी उसे मारते पीटते रहे। इसके बाद भी उन्हें सुकून नहीं मिला तो उसके मुंह में मिर्ची (chili) भर दिया। बता दें कि यह घटना करीब 4 दिन पहले का है, लेकिन शनिवार को घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
जिसके बाद पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इस घटना को लेकर आजमगढ़ पुलिस (Azamgarh Police) ने ट्विटर पर लिखा कि उपरोक्त घटना का आजमगढ़ पुलिस द्वारा स्वत: संज्ञान लेते हुए धारा 307 के अंतर्गत FIR पंजीकृत कर मुख्य अभियुक्त सुरेंद्र पुत्र श्रीराम (45) और संजय पुत्र रामबली (32), विजयी पुत्र नन्हकू (55) निवासीगण हदिशा दयालपुर बरदह को गिरफ्तार किया गया है।