गोरखपुर महोत्सव, फोटो- सोशल मीडिया
Lathi Charge in Gorakhpur Mahotsav: गोरखपुर महोत्सव के दूसरे दिन भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के परफॉर्मेंस के दौरान भारी हंगामा और भगदड़ मच गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ीं, जिसमें कई लोग चोटिल हो गए। प्रशासनिक अव्यवस्था की पोल खोलता यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित तीन दिवसीय ‘गोरखपुर महोत्सव’ के दूसरे दिन, यानी 12 जनवरी की रात को एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। महोत्सव के मंच पर भोजपुरी ‘पावर स्टार’ पवन सिंह अपनी प्रस्तुति दे रहे थे। इस दौरान उनके साथ मंच पर गोरखपुर के बीजेपी सांसद और प्रसिद्ध अभिनेता रवि किशन भी मौजूद थे। पवन सिंह ने महोत्सव में कई सुपरहिट गाने गाए और शानदार परफ़ॉर्मेंस दी, लेकिन कार्यक्रम का समापन सुखद नहीं रहा।
हंगामे की शुरुआत उस वक्त हुई जब पवन सिंह ने मंच पर अपने जन्मदिन का केक काटा। जैसे ही केक कटने की प्रक्रिया शुरू हुई, दर्शक दीर्घा में मौजूद प्रशंसकों की भीड़ अचानक बेकाबू हो गई। देखते ही देखते हालात इतने बिगड़ गए कि मौके पर भगदड़ मच गई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग इधर-उधर भागने लगे और गुस्से में आकर एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं। इस अफरा-तफरी में कार्यक्रम स्थल पर रखी दर्जनों कुर्सियां टूट गईं और लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे।
करोड़ों रुपए खर्च करके गोरखपुर में महोत्सव करवाया जाता है जनता का टैक्स का रुपए बर्बाद किया जाता है
और उसके बाद सबसे बड़ी बात तो यह है जो लोग वहा पर महोत्सव देखने आए थे उनके ऊपर पुलिस लाठियां बरसती है क्या यही रामराज्य है
यह मामला जो है गोरखपुर का बताया जा रहा है @narendramodi pic.twitter.com/veLnb9ZOUE — Drx Lavkush Yadav (@Lavkush71195757) January 13, 2026
हालात को बेकाबू होते देख वहां तैनात पुलिस बल तुरंत एक्शन में आया। भीड़ को तितर-बितर करने और सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती भीड़ के बीच फंसी महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित निकालना था, जिसमें सुरक्षाकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस पूरी भगदड़ और लाठीचार्ज में कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं। घटना का एक 26 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो सुरक्षा और प्रशासनिक इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
यह भी पढ़ें: बंगाल में 25 साल बाद लौटा खौफनाक ‘निपाह’, 75% तक डेथ रेट और कोई इलाज नहीं! केंद्र ने भेजी टीम
11 जनवरी से शुरू हुए इस तीन दिवसीय महोत्सव का आज यानी 13 जनवरी को समापन है। समापन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 3 से 4 बजे के बीच शामिल होंगे और जनता को संबोधित करेंगे। वहीं, आज रात होने वाली ‘बॉलीवुड नाइट’ में मशहूर सिंगर बादशाह अपनी परफॉर्मेंस देंगे। बीती रात हुए हंगामे के बाद प्रशासन अब अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है ताकि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम और बॉलीवुड नाइट के दौरान शांति बनी रहे।