केदारेश्वर मंदिर इटावा (फोटो- सोशल मीडिया)
इटावाः उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव भगवान शिव को समर्पित केदारेश्वर मंदर का निर्माण करवा रहे हैं। यह मंदिर हुबहू उत्तराखंड में स्थित भगवान शिव के केदारनाथ मंदिर की तरह ही बनाया जा रहा है। अभी इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। महाशिवरात्रि पर मंदिर में अखिलेश यादव के पूरे परिवार ने मंदिर में दर्शन पूजन किया। हालाकि इस दौरान अखिलेश यादव और डिंपल यादव किसी वजह से पहुंच नहीं पाए।
सपा सुप्रीमो ने महाशिवरात्रि पर केदारेश्वर मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ” आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर इटावा में निर्माणाधीन श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर में महाभक्तों के लिए अलौकिक दर्शन-पूजन के महासौभाग्य के क्षण।
आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर इटावा में निर्माणाधीन श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर में महाभक्तों के लिए अलौकिक दर्शन-पूजन के महासौभाग्य के क्षण। pic.twitter.com/dB9epPHQfT
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 26, 2025
महाशिवरात्रि पर अखिलेश यादव के परिवार के सदस्य इस मंदिर में पहुंचे थे। हालांकि, यादव परिवार के सदस्य मंदिर का निर्माण कार्य देखने के लिए समय-समय पर यहां पहुंचते रहते हैं। इस मंदिर को बनते हुए एक वर्ष से अधिक का समय हो गया है। हालाकि निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। आपको बता दें कि केदारेश्वर मंदिर को इटावा सफारी पार्क के सामने बनवाया गया है। निर्माण कार्य के साथ-साथ मंदिर में पूजा-पाठ भी चल रहा है। मंदिर की पहली महाशिवरात्रि के पर्व पर सुबह से ही मंदिर पर कांवड़ियों की भीड़ रही जिन्होंने भोले बाबा पर जलाभिषेक किया।
देश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
महाशिवरात्रि के खास अवसर पर तमिलनाडु से कई पुजारी आए हुए थे। उन सभी ने सुबह ढोल-नगाड़ों के साथ पूजन का कार्य शुरू किया। शाम को सपा महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, अखिलेश यादव के चचेरे भाई, इटावा के जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक उर्फ अंशुल यादव ने अपनी पत्नी सहित पहुंचकर जलाभिषेक व हवन पूजन किया।