एल्विश यादव से ईडी की पूछताछ खत्म (सोर्स:-सोशल मीडिया)
लखनऊ: रेव पार्टी में सांप का नशा सप्लाई करने मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। जहां आज गुरुवार को हुए नशे के लिए सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव से ईडी की पूछताछ को खत्म हो गई।
8 घंटे तक ईडी के सवाल जवाब के बाद एल्विश यादव से ईडी अधिकारियों की पूछताछ खत्म हुई। जानकारी के लिए बता दें कि लेंबे समय से चल रहे इस पूछताछ में एक बार फिर ईडी यूट्यूबर एल्विश यादव से पूछताछ के लिए बुलाया था।
ये भी पढ़ें:-कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपी को मिली जमानत; डोटासरा ने उठाए सवाल, शुरू हुई सियासत
जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को एल्विश यादव को ईडी लखनऊ दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। लेकिन, उसने बयान दर्ज कराने में असमर्थता जताते हुए तीन दिन का समय मांगा था। इसके बाद ईडी ने एल्विश यादव को 5 सितंबर तक का समय दिया था।
दरअसल, रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में ईडी यूट्यूबर एल्विश यादव से दोबारा पूछताछ करना चाहती थी। इसके लिए एल्विश यादव को सोमवार को ईडी लखनऊ कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल 3 नवंबर को नोएडा के एक बैंक्वेट हॉल से सपेरों को गिरफ्तार किया गया था। उनके कब्जे से पांच कोबरा समेत नौ सांप मिले थे, जबकि 20 मिली सांप का जहर भी जब्त किया गया था।
वहीं इस मामले में पुलिस के बयान के बारे में बात करें तो पुलिस ने बताया कि एल्विश यादव बैंक्वेट हॉल में नहीं था और एल्विश की भूमिका की जांच की जा रही है। अप्रैल में नोएडा पुलिस ने 1200 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी।
ये भी पढ़ें:-‘मैंने पहले ही कहा था’ विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच बोले बृजभूषण सिंह
इसके साथ ही पुलिस ने कहा था कि इन आरोपों में सांपों की तस्करी, नशीले पदार्थों का इस्तेमाल और रेव पार्टियों का आयोजन करना शामिल है। अप्रैल में नोएडा पुलिस ने 1200 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। पुलिस ने कहा था कि इन आरोपों में सांपों की तस्करी, नशीले पदार्थों का इस्तेमाल और रेव पार्टियों का आयोजन करना शामिल है।