अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग में आरोपियों के एनकाउंटर पर बोले जगदीश पाटनी (फोटो- सोशल मीडिया)
UP Police Encounter Patani Residence Shooting: अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने बरेली स्थित अपने आवास के बाहर हुई गोलीबारी के आरोपियों के एनकाउंटर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि सीएम योगी ने जो वादा किया था, उसे पूरा करके दिखाया। इस त्वरित और कठोर कार्रवाई ने यह साबित कर दिया है कि यूपी सरकार और पुलिस एक भयमुक्त समाज की स्थापना के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और अपराधियों के लिए यहां पर कोई जगह नहीं है।
बुधवार शाम गाजियाबाद में हुई इस मुठभेड़ के बाद जगदीश पटानी ने कहा, “मैं अपनी और अपने परिवार की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद देता हूं। जैसा उन्होंने मुझे आश्वासन दिया था, ठीक वैसा ही हुआ। उन्होंने अपराधियों को ढूंढ निकाला और कठोर कार्रवाई की।” उन्होंने यह भी बताया कि आज उन्होंने मुख्यमंत्री से फोन पर बात करके उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके कुशल मार्गदर्शन में यूपी पुलिस भयमुक्त समाज के सपने को पूरी तरह से साकार कर रही है।
यह पूरी कार्रवाई दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, यूपी और हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के एक संयुक्त ऑपरेशन का हिस्सा थी। टीमों को सोमवार को सूचना मिली थी कि आरोपी गाजियाबाद पहुंच गए हैं, जिसके बाद उनकी तकनीकी निगरानी की गई। बुधवार शाम गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके में पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को रोका और आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर गोली चला दी। इसके बाद दोनों ओर से एक दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग हुई, जिसमें दोनों बदमाश मारे गए। इस मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें: खतरे में MP की मोहन सरकार, अब सिंधिया बनेंगे CM? मुरैना की इस घटना से राज्य में सियासी भूचाल
मारे गए बदमाशों की पहचान हरियाणा के रोहतक निवासी रविंदर और सोनीपत निवासी अरुण के रूप में हुई है। ये दोनों कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गिरोह के शार्प शूटर थे। आपको बता दें कि 12 सितंबर की सुबह लगभग 3:30 बजे बरेली में दिशा पटानी के घर के बाहर इन्हीं दोनों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस घटना के तुरंत बाद गोल्डी बराड़ के सहयोगियों से जुड़े एक सोशल मीडिया अकाउंट ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस एनकाउंटर ने एक बार फिर योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाया है।