बृजभूषण शरण सिंह के कार्यक्रम के दौरान धनंजय सिंह (सोर्स- सोशल मीडिया)
UP Politics: जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह मंगलवार को गोंडा पहुंचे। वहां, उन्होंने बाहुबली नेता बृज भूषण शरण सिंह द्वारा आयोजित ‘राष्ट्र कथा’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान वह मंच पर आरएसएस के प्रांतीय प्रचारक के साथ नजर आए। साथ ही कुछ ऐसा किया जिसने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है।
इस दौरान जब पत्रकारों ने धनंजय सिंह से कोडीन कफ सिरप की अवैध बिक्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में सवाल किया, तो उनके बाउंसरों और साथियों ने मीडियाकर्मियों को धक्का देकर हटा दिया।
इस दौरान धनंजय सिंह भी माफी मांगने के अंदाज़ में हाथ जोड़कर पीछे हट गए। उत्तर प्रदेश में कोडीन कफ सिरप की अवैध बिक्री के सिलसिले में धनंजय सिंह के कई करीबी साथियों को गिरफ्तार किया गया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार धनंजय सिंह पर हमला कर रहे हैं।
UP के धुरंधर धनंजय सिंह ने दबदबा वाले साहब के यहां पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई तो उसी समय पत्रकारों ने अखिलेश का नाम लेकर पूछा साहब ने हाथ जोड़ लिए…#dhananjaysingh #UPnews pic.twitter.com/5Cm3sgwf8L — Sourabh Sharma (@SourabhPaliya) January 6, 2026
अखिलेश ने कहा था कि मिर्जापुर में कालीन भैया हैं और जौनपुर में कोडीन भैया। उन्होंने योगी सरकार पर भी सवाल उठाया और पूछा कि ‘कोडीन भैया’ के खिलाफ बुलडोजर कब चलेगा। हालांकि, अखिलेश ने कभी भी सीधे तौर पर धनंजय सिंह का नाम नहीं लिया।
इससे पहले धनंजय सिंह ने राष्ट्र कथा कार्यक्रम में संत सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज और पूर्व बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह से आशीर्वाद लिया। जब कैसरगंज से बीजेपी सांसद करण भूषण सिंह ने धनंजय सिंह के पैर छुए, तो धनंजय सिंह ने उन्हें गले लगा लिया। सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने भी उनका अभिवादन किया। करण और प्रतीक भाई हैं और बृज भूषण के बेटे हैं।
धनंजय सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रांतीय प्रचारक कौशल भाई साहब के साथ मंच पर बैठे और सद्गुरु का प्रवचन सुना। धनंजय सिंह का RSS के प्रांतीय आयोजक के साथ मंच साझा करना राजनीतिक गलियारों में अटकलों को हवा दे रहा है। इसे भविष्य के राजनीतिक घटनाक्रम का संकेत माना जा रहा है।