स्वतंत्र देव सिंह और मोहम्मद फहीम इरफान, फोटो: सोशल मीडिया
Jal Jeewan Mission Debate: उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान जल जीवन मिशन को लेकर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और बिलारी के सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान के बीच जमकर बहस हुई। आरोप-प्रत्यारोप का दौर इतना बढ़ा कि दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को इस्तीफे की चुनौती दे डाली।
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और बिलारी के सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान जल जीवन मिशन योजना को लेकर आमने-सामने हो गए। सपा विधायक ने मंत्री के विभाग में काम ना होने का आरोप लगाते हुए कमियां गिनवानी शुरू कीं वैसे ही जल शक्ति मंत्री तमतमाए हुए स्वर में बोले, ‘अपनी बीवी की कसम खाकर कहो आपके गांव में पानी नहीं पहुंच रहा है।’
सपा विधायक फहीम इरफान ने सदन में कहा कि जल जीवन मिशन के तहत कई गांवों में काम अधूरा पड़ा है। कई जगह पानी की टंकियां गिर चुकी हैं और जिन गांवों में आपूर्ति हो रही है, वहां प्रेशर इतना कम है कि आधे घंटे में मुश्किल से एक बाल्टी पानी भर पाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि मिशन के आने के बाद हैंडपंप हटा दिए गए और ठेकेदारों ने पुराने विकास कार्यों को नुकसान पहुंचाया।
विधायक के आरोप सुनते ही मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने तीखे अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा, “अपनी बीवी की कसम खाकर कहो कि आपके गांव में पानी नहीं पहुंच रहा है।” स्वतंत्र देव सिंह की इस बात पर सदन ठहाकों से गूंज उठा। सभी खिलखिलाकर हंस पड़े। माहौल सामान्य होने के बाद मंत्री ने दावा किया कि अगर आरोप सही निकले तो वे उसी दिन इस्तीफा दे देंगे।
SP MLA – There’s no water in my village.
UP Jal Shakti Minister – Swear on your wife, if water hasn’t reached, I’ll resign.
SP MLA – I can’t swear on my wife🤣 pic.twitter.com/ZGdoqin1p8
— Lala (@Lala_The_Don) August 12, 2025
फहीम इरफान ने भी पलटवार करते हुए कहा, “पश्चिम के किसी एक जिले की जांच करा लीजिए। अगर मेरे आरोप गलत निकले तो मैं विधानसभा से इस्तीफा दे दूंगा।” उन्होंने कहा कि कई विधायक जल जीवन मिशन की खराब स्थिति से परेशान हैं और यह मुद्दा सिर्फ उनके क्षेत्र तक सीमित नहीं है।
यह भी पढ़ें: टैरिफ जंग के बीच अमेरिका जाएंगे PM मोदी, UNGA समिट में होगी ट्रंप से हाई-वोल्टेज मुलाकात
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जो कंपनियां काम में लापरवाही बरत रही हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और संबंधित अधिकारियों को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जहां भी सड़कें पाइपलाइन बिछाने के बाद खराब हुई हैं, उन्हें 31 दिसंबर तक दुरुस्त करा दिया जाएगा।