मिर्जापुर में सीआरपीएफ जवान के साथ मारपीट करते कांवड़ियां, (सोर्स-सोशल मीडिया)
CRPF Jawan Beaten By Kanwariyas In Mirzapur: सावन महीने के शुरुआती दिन से ही कांवड़ यात्रा भी जारी है। देश के कई हिस्सों में कांवड़िए जल भरकर भगवान शिव पर चढ़ाने के लिए जा रहे हैं। हालांकि, इस बीच कई जगहों से मारपीट और तोड़फोड़ की खबरें भी सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कांवड़ियों द्वारा मारपीट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
इस वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कुछ कांवड़िए एक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान के साथ रेलवे स्टेशन पर मारपीट कर रहे हैं। इस मामले को लेकर रेलवे पुलिस बल ने तीन कांवड़ियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। यह घटना शनिवार के दिन मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर हुई, जब कुछ कांवड़ियों ने अर्धसैनिक बल के जवान के साथ मारपीट करने लगे।
मिली जानकारी के अनुसार, सावन के महीने में वैद्यनाथ धाम में जल चढ़ाने के लिए विभिन्न ट्रेनों से कांवड़िए जा रहे हैं। शनिवार को सुबह 09:30 बजे के करीब ब्रह्मपुत्र मेल से बैद्यनाथ धाम जाने के लिए कांवड़ियों का एक ग्रुप रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर टिकट लेने के लिए पहुंचा। इसी दौरान सीआरपीएफ जवान गौतम कुमार भी टिकट लेने के लिए काउंटर पर पहुंचे। पहले टिकट लेने के विवाद में कांवड़ियों की सीआरपीएफ जवान से विवाद हो गया।
धर्म यात्रा में ऐसा व्यवहार क्यों?
कांवड़ लेने जाते कांवड़ियों से एक सीआरपीएफ- CRPF जवान की यूपी के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर तकरार हो गई. उसके बाद जवान के साथ जैसे वह मॉब लिचिंग जैसा करने को तैयार हो गए. #kanwaryatra #mirjapur pic.twitter.com/cGWcudgL09— Nitin Sabrangi (@NitinSabrangi) July 19, 2025
हालांकि, यह मामूली विवाद ने इतना भयानक रूप ले लिया की कांवड़ियों ने सीआरपीएफ के जवान को जमीन पर लेटाकर लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी। इस घटना को देख टिकट काउंटर और स्टेशन परिसर में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार पाल और जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने कांवड़ियों से पीट रहे जवान को छुड़ाया।
ये भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश शराब घोटाले में SIT का बड़ा एक्शन, सांसद मिथुन रेड्डी अरेस्ट
इस घटना के आरोप में शहर कोतवाली क्षेत्र के फतहां निवासी सत्यम, अभिषेक शाहू और कजरहवा पोखरा निवासी अभय तिवारी को रेलवे पुलिस ने हिरासत में लिया। आरपीएफ ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सीआरपीएफ के जवान को ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेने में बैठाकर मणिपुर के लिए रवाना कर दिया।