आरोपी मालती देवी और साजिश में शामिल मालती के भाई और पिता (फोटो-सोशल मीडिया)
कौशांबीः उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक खतरनाक साजिश फेल हो गई, जहां एक बहु ने अपने पूरे ससुराल को खत्म करने का प्लान बनाया था। रोजाना के विवाद को खत्म करने के लिए उसने आटे में जहर मिलाकर रोटियां बनाई, लेकिन ऐन वक्त पर महिला की साजिश का पता लग गया। जिससे पूरे परिवार की जान बच गई। इस साजिश में महिला के भाई और पिता भी शामिल थे।
सारे रिश्ते-नातों को शर्मसार कर देने वाली ये घटना कौशांबी के करारी थाना क्षेत्र के मलकिया बजहा खुर्रम गांव की है। घर की बहु मालती देवी ने ससुराल वालों को खत्म करने के लिए आटे में सल्फास मिलाकर रोटी बना दी, ताकि एक साथ सभी की हत्या कर सके। हालांकि मालती की जेठानी को आटे की दुर्गंध से शक हो गया और प्लान फेल हो गया।
आटे में मिलाया सल्फास
रविवार की रात को बृजेश मौर्य का परिवार रोटियां बनाने की तैयारी कर रहा था। इस दौरान आटे से आ रही दुर्गंध मंजू देवी को अजीब लगी। इसके बाद उसने रोटी बनाना रोक कर परिवार को इसकी जानकारी दी। जब मालती देवी से पूछताछ की गई तो उसने आटे में सल्फास मिलाने की बात कबूल कर ली।
जेठानी की वजह से परेशान थी आरोपी मालती
आरोपी मालती देवी ने बताया कि वह जेठानी की रोज-रोज की किचकिच से परेशान हो गई थी। उसने बताया कि मानसिक प्रताड़ना से आजिज आकर उसने पूरे परिवार को खत्म करने प्लान बनाया था। उसने बताया कि ये उसके अकेले की साजिश नहीं थी। इसमें उसके पिता कल्लू प्रसाद और भाई बजरंगी भी शामिल हैं। तीनों ने मिलकर पूरे परिवार की हत्या का प्लान बनाया था।
ये भी पढ़ें- भिवंडी में फिर से 3 नाबालिगों का अपहरण, अभिभावकों में भय और दहशत का माहौल
2014 में हुई थी मालती की शादी
मालती की शादी 2014 में बृजेश मौर्य के साथ हुई थी। बृजेश सऊदी में नौकरी करता है। शादी के बाद मालती और बृजेश के दो बच्चे हुए। शुरुआत में सबकुछ ठीक था, कुछ समय बाद मालती अकेले पड़ गई। इसके साथ परिवार ही परिवार में झगड़े होने लगे। घरेलू कलह के कारण मालती अपने बच्चों के साथ परिवार में अकेली पड़ गई। वह घंटों में खेत में जाकर फोन से बात करती थी। जब पति सऊदी से आया तो उसने मालती को समझाने की कोशिश की, लेकिन नतीजे में झगड़ा और बढ़ गया। परेशान होकर मालती ने पूरे परिवार को ही खत्म करने की साजिश रच डाली।
पुलिस आटा भेजा फोरेंसिक लैब
मामले का खुलासा होने के बाद बृजेश ने तुरंत पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मालती को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने रोटी में जहर मिलाने और इस साजिश में पिता-भाई के शामिल होने की बात कबूल की। इसके बाद पुलिस ने मालती को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आटे को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।