इमरान मसूद (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
लखनऊः अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। मुरादाबाद के कुंदरकी में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा को लेकर कहा कि ” आपको दिखाई नहीं देता क्या, वहां आपकी पहचान आपके लिबास से होती है। वहां आप सिर्फ इमरान भाई, फुरकान भाई और मसूद भाई हो..वहां आपके पीछे का लगा शब्द नहीं देखा जाता। बहराइच के आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर किया है। एनकाउंटर उनका भी होना चाहिए, जिन्होंने वहां दुकानें फूंकीं और घरों में घुसकर महिलाओं से बदसलूकी की।”
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि दंगाई सिर्फ दंगाई होते हैं। उन्हें आप किसी धर्म से क्यों जोड़ते हैं। दुकाने फूंकने वालों का भी इलाज होना चाहिए। जनसभा में सांसद मसूद ने धार्मिक मुद्दों पर बोलते हुए कहा कि सरकार वक्फ बोर्ड को खत्म करने वाली है। आप सभी को समझना होगा कि मस्जिन नहीं रहेगी तो नमाज कहां अदा करोंगे, कब्रिस्तान नहीं रहेगा तो दफनाएं कहां जाओगे। इमामबाड़े नहीं रहेंगे तो कहां बैठकर मुहर्रम की मजलिस करोगे।
ये भी पढ़ें- तिहाड़ जेल से रिहा हुए AAP नेता सत्येंद्र जैन, जेल के बाहर कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू
रसिया और चाइना की तरह हो जाएगा भारत
सहारनपुर कांग्रेस सांसद ने कहा कि 20 के बाद देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था खत्म हो जाएगी। रसिया और चाइना की तर भारत हो जाएगा। ये लोग तानाशाह हो जाएंगे, फिर कहीं नहीं आवाज उठा पाओगे।
कभी डासना से नफरती बयान होते हैं, कभी बहराइच में दंगे
उन्होंने कहा कि कभी डासना से नफरती बयान दिए जाते हैं तो कभी बहाइच के अंदर दंगा फैलाया जाता है। वहां पर तुम सिर्फ फुरकान भाई, इमरान भाई, मसूद भाई हो। ऐसी जगह नाम के पीछे लगे ‘भाई’ शब्द को नहीं देखा जाता है। वहां तुम्हारी पहचान कपड़ों और चेहरे से होती है। मैं पूछना चाहता हूं क्या तुम लोगों को ये समझ में नहीं आता है।
ये भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 और आरोपियों को किया गिरफ्तार
कांग्रेस के हिस्से में आई है कुंदरकी
बता दें कि उत्तर प्रदेश की जिन 9 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव की घोषणा हुई है। उनमें मुरादाबाद की कुंदरकी सीट भी शामिल है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का उत्तर प्रदेश में गठबंधन है और यह सीट कांग्रेस के हिस्से में आई है।