सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
लखनऊ/अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को आठवें दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह दोपहर 2.40 मिनट पर अयोध्या पहुंचेंगे। यूपी सीएम अपने राजकीय विमान से रामकथा पार्क में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामकथा पार्क में संस्कृति विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी एवं झांकियों का अवलोकन करेंगे। वे रामकथा पार्क हेलीपैड पर भरत मिलाप कार्यक्रम में भी उपस्थित रहेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री रामकथा पार्क में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। तत्पश्चात राम की पैड़ी सरयू तट पर सरयू आरती में शामिल होंगे। इसके बाद वहां से निकलकर राम की पैड़ी अयोध्या में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर फायर क्रैकर शो का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम की पैड़ी से निकलकर मुख्य मंच रामकथा पार्क में अंतरराष्ट्रीय भारतीय रामलीलाओं का मंचन देखेंगे। इसके बाद वह सरयू अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे।
ये भी पढ़ें- सरयू घाट का विहंगम दृष्य, दीपोत्सव से पहले 1100 महिलाओं ने आरती कर बनाया इतिहास
गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरयू अतिथि गृह से निकलकर हनुमानगढ़ी व श्रीराम जन्मभूमि परिसर में दर्शन पूजन करेंगे। तत्पश्चात मणिरामदास छावनी, कारसेवकपुरम में संतगणों के साथ बैठक करेंगे। तत्पश्चात वहां से निकलकर रामकथा पार्क हेलीपैड से गोरखपुर के लिए रवाना हो जायेंगे।
वहीं बता दें कि अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। श्रीराम जन्भूमि मंदिर निर्माण के बाद पहली बार दिवाली का पर्व आया है। कई वर्ष टेंट में गुजारने के बाद राम लला इस बार अपने मंदिर में विराजे हैं। छोटी दिवाली के अवसर अयोध्या में विशाल दीपोत्सव का आयोजन किया गया है। वहीं दीपोत्सव से पहले आज धनतेरस के अवसर पर 1100 महिलाओं ने आयोध्या के सरयू घाट पर आरती की। इस अवसर पर पूरा सरयू घाट परिसर राम लाल के जयघोष से गुंजायमान हो उठा। इस दीपोत्सव के अवसर 11000 वालेंटियर एक साथ 25 लाख दिए जलाकर विश्व रिकार्ड बनाएंगे। इससे पहले भी दिवाली के अवसर दीपोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। हर साल पिछले वर्ष का रिकार्ड टूटता है।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस दीपोत्सव को लेकर कहा है कि उनका लक्ष्य इस दिवाली पर सरयू नदी के तट पर 28 लाख दीये जलाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाना है। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण पर विशेष फोकर रहेगा और राम मंदिर को एंवायरमेंट फ्रेंडली खास दियों से रोशन किया जाएगा।