सीएम योगी की बैठक (सोर्स-सोशल मीडिया)
लखनऊ: प्रदेश की 9 विधानसाभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में विजयश्री सुनिश्चित करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीड़ा उठा लिया है। शनिवार को सीएम आवास पर उन्होंने एक बेहद अहम बैठक करते आगे की रणनीति पर चर्चा की। इस दौरान सीएम योगी ने मंत्रियों और पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां निर्धारित की साथ ही उन्हें जीत का गुरुमंत्र भी दिया।
उत्तर प्रदेश में रिक्त पड़ी 10 में ले 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है। चुनाव आयोग ने बीते मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के साथ यूपी समेत तमाम राज्यों की विधानसभा सीटों और लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा की थी। आपको बता दें कि यूपी की 10 में से 9 सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मिल्की पुर सीट का मामला कोर्ट में होने के चलते अभी उपचुनाव नहीं हो रहे हैं।
इन 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर शनिवार को सीएम योगी के आवास पर बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में हर एक सीट के प्रभारी मंत्रियों के साथ पदाधिकारी भी शामिल हुए। जिसमें डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी मौजूद रहे। बैठक में सीएम योगी ने पदाधिकारियों के बीच को-ऑर्डिनेशन को मजबूत बनाने की बात कही। सीएम ने यह भी कहा कि कोई भी नेता अपने क्षेत्र में निर्धारित जिम्मेदारियों को मेहनत से निभाने में कोई कसर न छोड़े। जिससे सभी 9 सीटों पर जीत सुनिश्चित की जा सके।
यह भी पढ़ें:- यूपी उपचुनाव में किस सीट पर किसके फेवर में होंगे जातीय समीकरण? जानिए कहां किसका पलड़ा होगा भारी?
सीएम योगी ने बैठक में बूथ प्रबंधन पर भी बल दिया। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि वह बूथ लेवल पर सटीक निगरानी बनाएं रखें। इसके लिए सभी नेता अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहें और ग्राउंड लेवल पर चौपाल लगाकर आपसी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ तालमेल को बेहतर करें जिससे बेहतरीन चुनाव नतीजे हासिल किए जा सकें।
इस दौरान सीएम योगी ने लोगों से सीधा संवाद स्थापित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री और पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं। लोगों से सीधी बातचीत करें और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करें। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने भी तैयारियों का जायजा लेते हुए सभी पदाधिकारियों का उत्साह बढ़ाया।
आपको बता दें कि जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें से 5 सपा और 5 एनडीए गठबंधन के पास थीं। बीजेपी के पास 3, आरएलडी के पास एक और निषाद पार्टी के पास एक सीट थी। कटेहरी, करहल, सीसामऊ, कुंदरकी सीटों पर सपा ने 2022 में जीत हासिल की थी। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट भी सपा के खाते में थी, जिसके लिए अभी तारीख नहीं आई है। इसके अलावा फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद सदर, खैर और मीरापुर में उपचुनाव होने हैं।
यह भी पढ़ें:- ‘मिट्टी में मिला देंगे’ को सच साबित कर रही यूपी पुलिस, सीएम योगी के राज में अब तक हो चुके हैं इतने एनकाउंटर