सीएम योगी (फोटो- सोशल मीडिया)
UP News: शिक्षक दिवस के असर पर सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के शिक्षकों को त्योहारी तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं अब प्रदेश में शिक्षकों को कैसलेश इलाज की सुविधा मिलेगी। इससे बेसिक माध्यमिक वित्त विभिन्न आशासकीय विद्यालयों के करीब 9 लाख शिक्षकों को लाभ मिलेगा।
इसके अलावा शिक्षामित्र, अनुदेशक (प्रायोगिक व एक्स्ट्रा कैरिकुलम के शिक्षक) और रसोइयों को भी कैशलेस इलाज का लाभ मिलेगा। हालांकि सीएम योगी का ऐलान अभी लागू नहीं होगा। इसके लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के मानदेय बढ़ाने को लेकर सरकार को रिपोर्ट देगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर मानदेय बढ़ाए जाएंगे।
यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार यानी आज शिक्षक दिवस के अवसर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिषदीय स्कूलों के 66 और माध्यमिक शिक्षा विभाग के 15 शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया। साथ ही सीएम योगी ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए टैबलेट, विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना के लिए प्रधानाचार्यों को टैबलेट और प्रमाण पत्र वितरित किए।
मुख्यमंत्री योगी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कि बेसिक शिक्षा विभाग बाल वाटिका का एक नया रूप लाया है। इस सत्र में 5 हजार से अधिक बाल वाटिकाएं शुरू हो चुकी हैं। यहां पढ़ने वाले बच्चों को मुख्यमंत्री पोषण से जोड़ने जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि बच्चा स्वस्थ होगा तो देश का भविष्य भी सुधरेगा। देश के अंदर प्रगति यूपी की बेसिक ने किया।
ये भी पढ़ें-B से बीड़ी, B से बिहार; केंद्र पर GST को लेकर हमला करते-करते कांग्रेस ने कर दी गलती?
वहीं मुख्यमंत्री ने SCERT को सलाह दी कि बच्चों की किताबों में पात्रों के चयन के समय सावधानी बरतें, अच्छे पात्रों का चयन होना चाहिए। कोशिश करें कि उनमें से भी पात्र भारतीय हों। उन्होंने कहा कि हमारे रामायण और महाभारत से ज्यादा अच्छे पात्र कहीं नहीं मिलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा बोझिल नहीं होनी चाहिए। न ही फिजिकल और न ही मानसिक रूप से शिक्षा बोझिल हो। इसलिए किताबें ज्यादा मोटी न हों इसका भी ध्यान रखना चाहिए।