सीएम योगी (सोर्स- सोशल मीडिया)
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुदधवार को बागपत के श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, छपरौली में किसान मसीहा चौधरी अजित सिंह की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान सीएम योगी ने बागपत जिले में 351 करोड़ रुपये की 281 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम योगी ने कहा कि सरकार बागपत के औद्योगिक विकास के लिए दिल्ली-बागपत-देहरादून एक्सप्रेसवे में बागपत के पास एक इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के निर्माण का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान नेता चौधरी अजित सिंह को श्रदांजलि दी। उन्होंने कहा कि चौधरी अजित सिंह किसानों के लिए संघर्षशील नेता थे और उनकी नीतियां किसानों के हित में थीं। प्रदेश सरकार किसानों की बेहतरी के लिए चौधरी अजित सिंह के विचारों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों के हित में कई ऐतिहासिक निर्णय ले रही है। उन्होंने बताया कि पिछले आठ वर्षों में गन्ना किसानों को 2.72 लाख करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया गया है, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
इसके अलावा, गन्ना किसानों की सहूलियत के लिए रमाला चीनी मिल को पुनर्जीवित किया जा रहा है और इसे एक आधुनिक ऊर्जा उत्पादन केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस परियोजना से स्थानीय किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी। सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में किसानों के उत्थान के लिए ईमानदारी से कार्य किया जा रहा है। सरकार की प्राथमिकता किसानों की आमदनी को दोगुना करना है और इसी दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत में दिल्ली-बागपत-देहरादून एक्सप्रेसवे के साथ औद्योगिक कॉरिडोर विकसित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह कॉरिडोर उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। इससे क्षेत्र में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा और हजारों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की यह पहल बागपत को औद्योगिक और व्यापारिक हब के रूप में विकसित करेगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बागपत को एक नई दिशा देने के लिए मुख्यमंत्री ने जिले में एक नए मेडिकल कॉलेज का जल्द निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बागपत को मेडिकल कॉलेज मिले इसके लिए कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल बागपत बल्कि आसपास के जिलों के लोगों को भी उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अतिरिक्त सीएम योगी ने जिले में में 351 करोड़ रुपये की 281 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 में उमड़ी श्रद्धालुओं की ऐतिहासिक भीड़ को उत्तर प्रदेश की नई पहचान बताया। उन्होंने कहा कि अब तक 50 करोड़ लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं, जो पूरी दुनिया में उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक और धार्मिक भव्यता को दर्शाता है। सीएम योगी ने तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग चोरी-छिपे स्नान कर लेते हैं, लेकिन जब जनता पुण्य का भागीदार बनने के लिए जाती है तो उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं। लेकिन जनता अब इनकी असलियत जान चुकी है और पूरी श्रद्धा के साथ महाकुंभ में भाग ले रही है।
उत्तर प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने सीएम योगी को रामदरबार की प्रतिमा भेंट की। इस दौरान सीएम योगी ने प्रधानमंत्री कौशल विकास की योजनाओं के माध्यम से प्रशिक्षिण प्राप्त कर विभिन्न प्रकार के रोजागार प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को सम्मानित किया। इसमें यूपी पुलिस, और दिल्ली पुलिस और अन्निवीर भर्ती में चयनित अभ्यर्थी शामिल थे। साथ ही सीएम योगी ने मुख्यमंत्री युवा विकास अभियान योजना के अंतर्गत लाभान्वित युवाओं को स्वरोजगार के लिए पांच लाख व तीन लाख रुपये की ऋण राशि का चेक प्रदान किया