नगीना सांसद चंद्रशेखर की पूर्व प्रेमिका के आरोप (फोटो- सोशल मीडिया)
Nagina MP Chandrashekhar vs Rohini Allegations: नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की मुश्किलें उनकी एक्स गर्लफ्रेंड डॉ. रोहिणी घावरी के सनसनीखेज आरोपों के बाद लगातार बढ़ रही हैं। रोहिणी ने इस बार सोशल मीडिया पर 29 मिनट का एक लाइव वीडियो जारी कर चंद्रशेखर पर एक बार फिर से गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने चंद्रशेखर को ‘भाजपा का दलाल’ बताते हुए कहा कि वह बसपा को कमजोर करने के लिए दलित-मुस्लिम राजनीति करते हैं। रोहिणी ने धमकी देते हुए कहा, “मेरे पास उसका ऐसा वीडियो है, जिस दिन एक्सपोज किया, मुंह छिपाता फिरेगा। अभी तो एक रिकॉर्डिंग वायरल करने वाली हूं।”
डॉ. घावरी ने दावा किया कि चंद्रशेखर ने उनसे अपनी शादी की बात छिपाई और शादी का झांसा देकर भावनात्मक और शारीरिक शोषण किया। उनका आरोप है कि चंद्रशेखर ने उनसे कहा था कि वह उनसे शादी करके जाटव और वाल्मीकि समाज को एक करेंगे। वहीं, इन आरोपों पर चंद्रशेखर ने कहा कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं और तस्वीरें एआई से बनाई गई हैं, जिनका जवाब वह कोर्ट में देंगे। रोहिणी का कहना है कि चंद्रशेखर ने उनकी तरह कई और लड़कियों की जिंदगी भी बर्बाद की है।
वीडियो में रोहिणी ने चंद्रशेखर की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं पर भी बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर बसपा प्रमुख मायावती को अपशब्द कहते थे और उनकी एक रिकॉर्डिंग भी उनके पास है। रोहिणी के अनुसार, जब उन्होंने चंद्रशेखर को अपनी पार्टी का बसपा में विलय करने की सलाह दी, तो चंद्रशेखर ने शर्त रखी कि विलय तभी होगा जब उन्हें बसपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा। रोहिणी का आरोप है कि इससे साफ है कि चंद्रशेखर को समाज के भले की नहीं, बल्कि पद और पैसे की भूख है।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव की तारीखों का आज ऐलान? 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे CEC, राज्य में बड़ी हलचल
रोहिणी ने वीडियो में चेतावनी देते हुए कहा कि चंद्रशेखर ने उनका व्यक्तिगत सुख छीना है और अब वह उनका सामाजिक सम्मान छीन लेंगी। उन्होंने कहा, “यह न तो मुझे खरीद पाया और न ही डरा पाया। मैं ही इसके विनाश का कारण बनूंगी।” रोहिणी ने यह भी आरोप लगाया कि चंद्रशेखर को बीजेपी बचा रही है ताकि 2027 के यूपी चुनाव में फायदा उठाया जा सके। उन्होंने कहा कि वह जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, वहीं जाकर उनका विरोध करेंगी और उन्हें जेल पहुंचाकर ही दम लेंगी।