कार्यक्रम के दौरान बृजभूषण शरण सिंह (सोर्स- सोशल मीडिया)
Brij Bhushan Sharan Singh: पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए एक बार फिर ‘दबदबा’ वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गोंडा का मतलब ‘दबदबा’ वाले लोग। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह कहते हैं कि देश में वह जहां भी जाते हैं, लोग उन्हें इसी रूप में जानते हैं। संबोधन के दौरान उन्होंने अपने ‘सादगी और गरीबी’ वाले दिनों को भी याद किया।
बता दें कि बृजभूषण सिंह अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने ताजा बयान गोंडा जिले के कटरा बाजार स्थित एक निजी संस्थान के छात्रों के प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान दिया। पूर्व भाजपा सांसद ने कहा कि गोंडा का मतलब ‘दबदबा वाले’ होता है।
अगर आप भारत के किसी भी तीर्थस्थल पर जाकर कहें कि हम गोंडा से हैं, तो लोग तुरंत कहेंगे कि ये ‘दबदबा वाले’ लोग हैं। उन्होंने छात्रों से यह भी कहा कि उन्हें अपने क्षेत्र के दबदबे को कभी नहीं भूलना चाहिए।
गोंडा मतलब #दबदबावाले
किसी भी तीर्थस्थान पर जाओ हिंदुस्तान के…कहीं भी जाओ…साउथ जाओ..झारखंड जाओ…बस बता दो हम गोंडा वाले हैं। तो वो बता देंगे ये दबदबा वाले हैं: बृजभूषण सिंह#Gonda #brijbhushansingh pic.twitter.com/n1V6h08Tpr— Arpit shukla ✍🏽 (@JournoArpit) August 14, 2025
बृजभूषण सिंह ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए छात्रों को अपने शुरुआती जीवन के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा भी था जब आठवीं कक्षा तक साइकिल खरीदना उनके लिए संभव नहीं था। दोपहर के भोजन में वे सिर्फ जौ और चना खाते थे।
उन्होंने कहा कि यह सम्मान और प्रभाव एक दिन में नहीं मिलता। बृजभूषण ने छात्रों से अपनी जड़ों से जुड़े रहने और कड़ी मेहनत करने की अपील की। छात्रों ने भी उनके सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ‘दबदबा था, दबदबा है, और…’
यह भी पढ़ें: योगी की तारीफ से अखिलेश नाराज, पूजा पाल को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता, क्या छिन जाएगी विधायकी?
पूर्व सांसद ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज वे जहां भी हैं, वह उनकी मेहनत का नतीजा हैं। उन्होंने छात्रों से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा। उन्होंने कहा कि आज जब आप कहीं किसी मंदिर में जाते हैं और उन्हें बताते हैं कि आप गोंडा से हैं, तो लोग तुरंत कहते हैं, “अच्छा, नेताजी।” उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि यह पहचान कड़ी मेहनत से बनी है।
जानकारी दें कि महिला पहलवानों के साथ शोषण के आरोप लगने के बाद जब राष्ट्रीय कुश्ती संघ का चुनाव हुआ था। बृजभूषण उस चुनाव में सीधे तौर पर नहीं लड़े लेकिन उन्हें संजय सिंह को खड़ा किया। चुनाव में संजय सिंह को जीत मिली। जिसके बाद बृजभूषण के बेटे प्रतीक भूषण ने एक पोस्टर लहराया था जिसमें लिखा था दबदबा था…दबदबा है और दबदबा रहेगा।