बृजभूषण सिंह और अखिलेश यादव
बस्ती: कथावाचकों की पिटाई का मुद्दा इस समय यूपी में तूल पकड़े हुए है। इससे अखिलेश यादव बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि वो एक कथा के लिए 50 लाख रुपये लेते हैं। भाजपा इस बयान के बाद अखिलेश यादव को सनातन विरोधी बता रही है।
इस बीच पार्टी के बाहुबली नेता उनके समर्थन में उतर आए हैं, जिससे सब हैरान हैं। आखिर इसके पीछे क्या राजनीति है और बीजेपी के पूर्व सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह ने तो अखिलेश यादव को सच्चा हिंदू बताया है।
बस्ती में एक स्वागत समारोह के दौरान बृजभूषण सिंह के एक बयान से यूपी की राजनीति में हलचल ला दिया है। उनके बयान के बाद से इस बात को लेकर कयासों का बाजार गर्म हो गया है। राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि क्या बृजभूषण सिंह अपनी राजनीतिक राह बदलने के लिए कोई बड़ी चाल चलने वाले हैं? बृजभूषण शरण सिंह ने अपने बयान में न सिर्फ अखिलेश यादव को सीधे तौर पर कृष्ण का वंशज बताया, साथ ही उनके द्वारा बनवाए गए एक मंदिर की भी खुलकर तारीफ की।
BJP ने चुने कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, जल्द मिलेगा नड्डा का रिप्लेसमेंट
बृजभूषण सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव भगवान कृष्ण के वंशज हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि अखिलेश यादव ने बहुत बढ़िया मंदिर बनवाया है। बृजभूषण शरण सिंह का ये बयान ऐसे वक्त में आया है, जब देश में धार्मिक तथा आध्यात्मिक मुद्दे, विशेष तौर पर मंदिर निर्माण और उससे जुड़ी राजनीति, चर्चा का केंद्र बनी हुई है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता द्वारा सपा के सबसे बड़े चेहरे के लिए ऐसी धार्मिक तथा सकारात्मक टिप्पणी निश्चित तौर पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय है। इस बयान के कई अलग-अलग निकाले जा रहे हैं।