गायब पैसा वापस करने की मंच से अपील करते नेता (Image- Social Media)
Ghaziabad BJP Leader Viral Video: “पर्स गिर गया है, पूरी गड्डी गिर गई है, 50 हजार रुपये की। कृपया जिस कार्यकर्ता को मिल गया हो, वह बड़ा दिल दिखाते हुए हमारे मंडल के महामंत्री को पैसे वापस कर दें…” भाजपा किसान मोर्चा के महानगर अध्यक्ष पंकज भारद्वाज ने मंच से यह अपील की। दरअसल, नव-नियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के स्वागत समारोह के दौरान एक स्थानीय नेता की जेब से 50 हजार रुपये की नकद राशि गायब हो गई। यह घटना कार्यक्रम स्थल पर मौजूद भारी भीड़ के बीच घटी, जिससे माहौल में अफरा-तफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के महानगर अध्यक्ष पंकज भारद्वाज भी उपस्थित थे। जब नेता को अपनी जेब से पैसे गायब होने का एहसास हुआ, तो पहले आसपास काफी खोजबीन की गई, लेकिन पैसे का कोई पता नहीं चला।
इसके बाद स्थिति गंभीर हो गई, और जब हर कोशिश नाकाम रही तो पंकज भारद्वाज मंच पर आए और माइक संभालते हुए वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और लोगों से भावुक अपील की। उन्होंने कहा, “अगर किसी कार्यकर्ता भाई को ये 50 हजार रुपये गलती से मिल गए हों, तो वह बड़ा दिल दिखाते हुए पैसे वापस कर दें।”
गाजियाबाद में किसी नेता जी के जेब से 50 हजार की गड्डी सरक गई, मंच से गुजारिश हो रही कि जिस भी कार्यकर्ता को मिली हो, कृपया दे दे। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के स्वागत में ये कार्यक्रम हो रहा था। हालांकि गड्डी नहीं मिल सकी। pic.twitter.com/k1ANi3lcTI — Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) December 28, 2025
इस दौरान, किसी ने पंकज भारद्वाज की गुहार का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई यूजर्स तंज कसते हुए सवाल उठा रहे हैं कि जब सत्ताधारी दल के बड़े कार्यक्रम में ही नेताओं की जेब सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या हाल होगा। कुछ लोग इसे भीड़ की लापरवाही मान रहे हैं, जबकि कई इसे सीधे तौर पर जेबकतरी की घटना मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह मामला गर्म चर्चा का विषय बन गया है।
यह भी पढ़ें- नया नहीं है कांग्रेस का RSS प्रेम…दिग्विजय सिंह से पहले ये नेता कर चुके हैं गुणगान, देखें लिस्ट
हैरानी की बात यह है कि इस घटना के सार्वजनिक होने के बावजूद अब तक पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। इस घटना ने भाजपा के कार्यक्रमों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम में ऐसी घटना होना वाकई बड़ी बात है। यह मामला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है, और लोग वायरल वीडियो को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।