अखिलेश यादव (सोर्स- सोशल मीडिया)
फर्रूखाबाद: समाजवादी पार्टी के मुखिया और कन्नौज से लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने अपने ताजा बयान में कहा है कि बीजेपी और बीजेपी की विचारधारा को अंग्रेजों ने बनाया है। साथ ही यह भी कहा कि देश में इस समय ‘अघोषित’ इमरजेंसी चल रही है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुधवार को पार्टी नेता छोटे सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि “हमने एक ऐसा नेता खोया है जो संगठन और जमीनी चीजों को समझते थे, छोटे सिंह यादव की कमी समाजवादी आंदोलन में हमेशा दिखाई देगी।”
इसके बाद सपा सांसद इमरजेंसी को लेकर बातचीत करते हुए बीजेपी को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि “एक होती है घोषित और एक होती है अघोषित, अगर हम इमरजेंसी को याद कर रहे हैं तो इस समय जो इमरजेंसी चल रही है उसको भी ध्यान में रखना चाहिए।”
“एक होती है घोषित और एक होती है अघोषित, अगर हम इमरजेंसी को याद कर रहे हैं तो इस समय जो इमरजेंसी चल रही है उसको भी ध्यान में रखना चाहिए।”
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, फर्रुखाबाद pic.twitter.com/J8BSnV9G2H
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 25, 2025
अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने अंदाज को और तीखा करते हुए कहा कि “बीजेपी को और बीजेपी की विचारधारा को अंग्रेजों ने बनाया है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का गठन इटावा से हुआ। अखिलेश यादव ने बताया कि कांग्रेस के संस्थापक ए ओ ह्यूम इटावा के जिलाधिकारी थे।
“बीजेपी को और बीजेपी की विचारधारा को अंग्रेजों ने बनाया।”
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, फर्रुखाबाद pic.twitter.com/DHL4uZtfSx
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 25, 2025
इस दौरान अखिलेश यादव ने इटावा में कथावाचक के साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जिनके बाल काटे गए, जिनकी चुटिया काटी गई वो अपने भगवान की भगवद् गीता भी नहीं गा सकते। उन्होंने सवालिया अंदाज में यूपी की सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा और पूछा कि बताओ हनुमान और प्रभु श्रीराम की जाति किसने बताई?
“जिनके बाल काटे गए, चोटी काटी गई, वह अपने भगवान की भी भागवत कथा नहीं कह सकते हैं? बीजेपी को तकलीफ यह है कि भगवान कृष्ण का प्रचार ज्यादा है, उन्हें दुनिया में पूजते हैं।”
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, फर्रुखाबाद pic.twitter.com/rqu2vovZ0o
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 25, 2025
पहले छापेमारी फिर गिरफ्तारी, बिक्रम मजीठिया पर एक्शन, पंजाब में मचा सियासी बवाल
आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने इटावा में कथावाचकों के साथ हुई मारपीट और अभद्रता का मुद्दा जोर शोर से उठाया था। इतना ही नहीं उन्होंने कथावाचकों को समाजवादी पार्टी के दफ्तर बुलाकर उनको हारमोनियम भी दी थी।